मधेपुरा : 12 जून से होने वाली स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा अब 20 जून के बाद

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया में 12 जून से होने वाली स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के असहयोग के कारण स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 20 जून के बाद आयोजित होगी।

 पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा समय पर परीक्षा प्रपत्र और शुल्क बीएनएमयू को नहीं भेजा गया। समय पर पूर्णिया विश्वविद्यालय से परीक्षा प्रपत्र और शुल्क नहीं मिलने पर बीएनएमयू ने राजभवन से पूर्णिया विश्वविद्यालय को छोड़कर परीक्षा लेने का निर्देश मांगा था। लेकिन राजभवन ने विभिन्न कारणों का हवाला देकर दोनों विश्वविद्यालयों की एक साथ परीक्षा आयोजित करने की बात कही।  पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा से मात्र पांच दिन पहले सात जून को परीक्षा प्रपत्र और शुल्क बीएनएमयू को भेजा गया है। इतने कम समय में पूर्णिया विश्वविद्यालय के लगभग 26 हजार छात्रों का प्रवेश पत्र बनाकर छात्रों को उपलब्ध करा पाना संभव नहीं है। इस कारण से बीएनएमयू ने परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
पूर्णिया विवि के कारण परीक्षा संचालन में होती है परेशानी
सत्र नियमितीकरण के प्रयास में लगे बीएनमएयू को पूर्णिया विश्वविद्यालय के असहयोग के कारण कई परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा। राजभवन के निर्देशानुसार 2018 से पूर्व बीएनएमयू में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की परीक्षा बीएनएमयू को लेनी है। इसके लिए परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि, परीक्षा कार्यक्रम व सेंटर लिस्ट बीएनएमयू द्वारा जारी किया जाता है। लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा प्रपत्र भराने के बाद सभी कॉलेजों का परीक्षा प्रपत्र और शुल्क पूर्णिया विश्वविद्यालय में जमा कर लिया जाता है लेकिन बीएनएमयू द्वारा जारी तिथि पर परीक्षा प्रपत्र और शुल्क जमा नहीं किया जाता है। इस कारण परीक्षा संचालन में परेशानी उत्पन्न हो जाती है।
20 जून के बाद होगी स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा
बीएनएमयू प्रति कुलतपि प्रो डा फारुक अली पहले भी कह चुके हैं कि जब परीक्षा बीएनएमयू संचालित कर रही है तो पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा बेवजह परीक्षा प्रपत्र और शुल्क जमा कर लिया जाता है। जानकारी के अनुसार अब स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 20 जून के बाद होगी।

बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय से शुक्रवार को परीक्षा प्रपत्र व शुल्क प्राप्त हुआ है। इतने कम समय में छात्रों का प्रवेश पत्र तैयार नहीं हो सकता है। इस कारण राजभवन के निर्देशानुसार 12 जून से होनेवाली परीक्षा को स्थगित करना पड़ा। उन्होंने बताया कि नया परीक्षा कार्यक्रम और सेंटर लिस्ट पूर्णिया विश्वविद्यालय को भेजा जा रहा है। सोमवार को परीक्षा तिथि जारी की जाएगी।


Spread the news
Sark International School