मधेपुरा : पारिवारिक विवाद के चलते दो सगे भाई में हुई गोलीबारी की घटना में डॉ. गोपाल जख्मी

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय, बाई पास रोड में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक युवक ने खुलेआम बीच सड़क पर ही दिन-दहाडे अपने ही बड़े भाई पर गोली चला दी, इस घटना में बड़ा भाई तो बाल- बाल बच गया, लेकिन पास ही खड़े एक चिकित्सक, इस घटना में घायल हो गए।  गोली चिकित्सक पाँव को चीरते हुए बाहर निकल गई। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जिसका फायदा उठा कर घटना को अंजाम देने वाला युवक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल चिकित्सक को सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।  

सदर अस्पताल में इलाजरत घायल चिकित्सक डॉ. गोपाल यादव ने बताया कि वे अपने निजी क्लीनिक के सामने स्थित एक किराना दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीद रहे थे। उसी दौरान वहीँ पास ही में खड़े बबलू मिस्त्री और दो अज्ञात व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर बकझक हो रहा था, देखते ही देखते एक ने बबलू मिस्त्री पर गोली चला दी। इस घटना में बबलू तो बाल-बाल बच गया लेकिन बबलू के ऊपर चलाई गई गोली पास ही खड़े डॉ. गोपाल को लग गई,  गोली उनके पाँव को चीरते हुए बाहर निकल गई, और वह घायल हो गए।

इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने बताया कि इस मामले बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है। पूछताछ के दौरान बबलू ने बताया कि घरेलु विवाद को लेकर उसके भाई ने ही जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलाई।

क्या है मामला

जानकारी अनुसार जिले मुख्यालय के पूरानी, बाजार निवासी स्व केदारनाथ प्रसाद साह के दो पुत्र, बबलू (बड़ा भाई) और सुमित(छोटा भाई) में घर बेचने को लेकर आपस में कई दिनों से विवाद चल रहा था। उसी विवाद के कारण आक्रोश में आकर सुमित ने बबलू के पर गोली चला दी, जो गोली बबलू को नही लगकर डा गोपाल को लग गई।

थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने बताया कि सुमित की खोजबीन जारी है । जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Spread the news