सुपौल : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कर लोगों को किया जागरूक

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार छातापुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड 15 स्तिथ मुसहरी टोला में केआरपी पूनम पाठक के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया । पौधा रोपण के बाद पद यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया गया । पद यात्रा में महिला, पुरूष और बच्चे शामिल थे । मौके पर उमेश कुमार उजाला, चंदा देवी, संजय ऋषिदेव, किशोर कुमार, भिखेंद्र ऋषिदेव, भूपेंद्र ऋषिदेव, चंचला देवी आदि मौजूद थे ।

वहीं प्रखंड मुख्यालय स्तिथ जीविका सीएलएफ कार्यालय के प्रांगण जीविका बीपीएम रामबाबू, अध्यक्ष चंद्रमा देवी, लेखापाल रूपक कुमार सहित जीविका दीदियों के द्वारा पर्यावरण के मद्देनजर पौधारोपण किया गया ।

बीपीएम श्री बाबू ने उक्त मौके पर वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण और जलवायु पर वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की तथा उपस्थित लोगो को पर्यावरण संरक्षण से लाभ की जानकारी दी । पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, लोग स्वच्छ हवा  में सांस ले सकें, इसके लिये वन क्षेत्र बहुत जरूरी है । पेड़ पौधे कार्बन डाॅइऑक्साइड को सोख लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं । इससे ग्लोबल वाॅर्मिंग का खतरा नहीं रहता है। वनों की कटाई कर दी जाये, तो कार्बन वायुमंडल को प्रदूषित करेगा ।


Spread the news
Sark International School