BNMU कैंपस : विश्वविद्यालयों में शोध को बढ़ावा देने हेतु संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन 29 मई को, भाग लेंगे कुलपति सहित 20 शिक्षक 

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : राजभवन, पटना के तत्वावधान में बिहार के विश्वविद्यालयों में शोध को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला होटल लेमनट्री प्रीमियर, एग्जिविशन रोड, पटना में आयोजित है। इसके आयोजन की जिम्मेदारी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर को दी गई है।

कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय ने बताया कि कार्यशाला में शोध-गुणवत्ता के विकास हेतु आवश्यक नीति निर्धारण और आधारभूत संरचना एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसका उद्घाटन राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन करेंगे।

बीएनएमयू के 20 शिक्षक
कार्यशाला में भाग लेने हेतु बीएनएमयू के विभिन्न विषयों के बीस शिक्षकों को नामित किया गया है। इनमें स्नातकोत्तर विभागों से डाॅ. अशोक कुमार यादव, डाॅ. नरेश कुमार एवं डाॅ. मोहित कुमार घोष (रसायनशास्त्र विभाग), डाॅ. नरेन्द्र श्रीवास्तव एवं डाॅ. राज कुमार (जंतु विज्ञान विभाग), डाॅ. बी. के. दयाल एवं डाॅ. मो. अबुल फजल (वनस्पति विज्ञान), डाॅ. एम. आई. रहमान एवं डाॅ. आनंद कुमार सिंह (मनोविज्ञान विभाग), डाॅ. राज कुमार सिंह (राजनीति विज्ञान विभाग), डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी एवं डाॅ. सुधांशु शेखर (दर्शनशास्त्र विभाग) के नाम शामिल हैं। इसके अलावा महाविद्यालयों से डाॅ. कपिलदेव प्रसाद यादव (टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा), डाॅ. संजीव कुमार, डाॅ. नरेश कुमार, सुभाषिश दास एवं सुमित कुमार (बीएसएस काॅलेज, सुपौल), डाॅ. संजीव कुमार, डाॅ. संयुक्ता कुमारी (एमएलटी काॅलेज, सहरसा) और वेनुकर मंडल (एलएनएमएस काॅलेज, वीरपुर) के नाम शामिल हैं।

कई नामी शिक्षाविद होंगे शामिल

मालूम हो कि यह कार्यशाला पटना के होटल लेमन ट्री में आयोजित है। इसके उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन करेंगे। की नोट स्पीकर भारतीय सामाजिक विज्ञान परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. बी. बी. कुमार एवं यूजीसी के सचिव रजनीश जैन देंगे। गेस्ट आॅफ आॅनर राजभवन में उच्च शिक्षा परामर्शी प्रो. आरसी सोबती एवं राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह होंगे। यूजीसी के वाइस चेयरमैन डॉ. भूषण पटवर्धन, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के हेड डॉ. ए. के. चक्रवर्ती भी उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। तकनीकी सत्र को अशोका ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जगदीश कृष्णास्वामी, डीयू के प्रो. संगीत कुमार रागी, विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्रालय के परामर्शी डॉ. अखिलेश गुप्ता, पॉलिसी रिसर्च सेल के इंचार्ज डॉ. अखिलेश मिश्रा एवं सीएसआईआर के डॉ. हरिओम यादव संबोधित करेंगे।


Spread the news