पटना : पीएम की सबका साथ-सबका विकास की वजह से मिली बड़ी जीत-सिग्रीवाल

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल नाम से नहीं बल्कि उनके काम से देश की जनता जानती है। आजादी के बाद पहली बार कोई ऐसा प्रधानमंत्री हुआ है जो गरीबों किसानों युवाओं महिलाओं के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता है। ऐसे प्रधानमंत्री को महाराजगंज की जनता की ओर से मैं आभार प्रकट करता हूं ।

उक्त बातें महाराजगंज से लगातार दूसरी बार निर्वाचित भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रेसवार्ता में कही। श्री सिग्रीवाल ने कहा कि महाराजगंज की जनता ने भय को समाप्त कर विकास पर अपना मुहर लगाकर मुझे रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाया है। इसके लिए मैं महाराजगंज जनता के प्रति आभार प्रकट करता हूं । महाराजगंज के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के साथ साथ महाराजगंज की विकास मेरा संकल्प है। यहां की जनता ने जो मुझ पर विश्वास किया है उसे मैं अविश्वास नहीं होने दूंगा।

 उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में ऐसे कार्य हुए हैं जो लोगों आज तक नहीं देखा ।बिहार की राजनीति में जात-पात करने वालों का सूपड़ा साफ हो गया है। आज किसानों के खाते में पैसे आ रहे हैं। वही माता और बहनों को गैस कनेक्शन इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना घर घर बिजली घर घर नल शौचालय यह सब विकास गरीबों के लिए वरदान साबित हुआ। प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का जो संकल्प लिया था। आज वह जमीन पर दिखाई दे रही है। महाराजगंज विकास के लिए मैंने यहां एक मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास कर रहा हूं। इसके अलावा नौजवानों को रोजगार के लिए कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे ।

बिहार में राजद की खाता नहीं खोलने पर उन्होंने कहा कि जो जनता के साथ विश्वासघात करता है उसका इसी तरह का हश्र होता है। जात पात के नाम पर लोगों को भ्रम में रखकर ज्यादा दिनों तक राज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हमारी जीत नहीं हुए बल्कि महाराजगंज की जनता की जीत हुई है। क्योंकि महाराजगंज की जनता ही मिला चुनाव लड़ती है और जनता नहीं इस बार मुझे रिकार्ड मतों से जिताया है।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से महाराजगंज लोक सभा प्रभारी प्रोफेसर अजीत सिंह कन्हैया सिंह प्रकाश रंजन निक्कू सर्वजीत ओझा हेम नारायण सिंह अवधेश चंद्र मिश्रा भरत सिंह भरत सिंह कामेश्वर सिंह आदी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School