मधेपुरा : गौशाला के चौमुखी विकास एवं आधारभूत संरचना हेतु प्रस्ताव पारित

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : गौशाला चौक स्थित गोपाल गौशाला में शुक्रवार को एसडीएम सह गौशाला के पदैन अध्यक्ष वृंदालाल की अध्यक्षता में कार्यकारणी की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें में गत बैठक की संपुष्टी पर विचार किया गया। इसके बाद गौशाला के चौमुखी विकास एवं आधारभूत संरचना को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया।

इस दौरान एसडीएम वृंदालाल ने बताया कि मत्स्य विभाग से गौशाला के विकास के लिए अनुदान स्वरूप 20 लाख रूपये प्राप्त हुआ हैं। जिसमें पांच लाख रूपये के लागत से गौ खरीदना है। 1 लाख का चारा एवं 14 लाख रूपये से वर्मी कंपोस्ट और गौशाला का आधार भूत संरचना पर खर्च करना है। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से बैठक नही होने के कारण रूपया खर्च नही किया गया। उस अनुदान राशि को खर्च कर विभाग से यूटीलिटी प्रमाण पत्र लेना हैं। साथ ही उन्होनें बताया कि गौशाला में किरायेदारों द्वारा काफी दिनों से किराया भुगतान नही करने एवं गौशाला के जमीन पर अतिक्रमण करने का भी मामला था।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण से संबंधी मामले पर सीओ को सूची दी जायेगी। जिसपर सीओ द्वारा माफी करवाकर अतिक्रमण खाली करवाया जायेगा। साथ ही किरायेदारो को बकाया राशि जल्द भुगतान करने के लिए कहा गया हैं। किरायेदारों द्वारा बकाया राशि भुगतान नही करने पर अभिलंब खाली करने का निर्देश दिया गया हैं। वही गौशाला के सचिव इंद्रचंद्र बोथरा ने कहा कि गौशाला के चहुमुखी विकास के लिए एसडीएम सह अध्यक्ष वृंदालाल समर्पित हैं। उनके आश्वासन से कार्यकारणी सदस्य काफी संतुष्ट हैं।

मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ अताउर रहमान, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार, रामजी प्रसाद साह, सचिव इंदरचंद बोथरा, महादेव यादव, ब्रह्मानंद जायसवाल, रामकुमार साह, बालकृष्ण यादव, विकास आनंद, श्रीचंद्र राम, अशोक साह, पृथवी राज यदुशंवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School