पटना : अभिनेता-अभिनेत्रियों की टीम कर रही है राजद उम्मीदवार मीसा भारती का प्रचार  

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : भोजपुरी सिनेमा को इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जहां अपने माथे पर बैठाया है, वहीं राजद की तरफ से भोजपुरिया कलाकारों का एक बड़ा खेमा दूर हो गया है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भोजपुरी के सबसे बड़े स्तंभ के रूप में पूरे देश में स्थापित है। भोजपुरी के सभी बड़े स्टार उनके फैन रहे है, लेकिन लालू प्रसाद यादव के अनुपस्थिति में उनके प्रशंसक भोजपुरी कलाकारों के सुर बदल गए है। भोजपुरी के लगभग सभी बड़े स्टार इन दिनों भाजपा के प्रचार प्रसार में जुटे हुए है, वहीं भोजपुरी के उभरते सुपर स्टार रोहित राज यादव अकेले पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में दर्जनों अभिनेत्रियों के साथ राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए दिन-रात गांव गांव का दौरा कर वोट डालने की अपील भी कर रहे हैं।

 रोहित राज यादव ने अभिनेत्री मधु सिंह, प्रिया सिंह, हिना मलिक के साथ पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के निकसपुरा, अकबरपुर, महाबलीपुर, देवरिया, रामपुर, इंग्लिश रामपुरा, गाजीपुर, अमरपुरा, जिला दरियापुर सरारी, सरारी फतेहपुर के इब्राहिमपुरा गोरिला, सुरजापुरी, धरहरा, शुक्रिया, खजूरी, महंगूपुर गांव का दौरा कर लोगों से राजद उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में लालटेन छाप के सामने ईवीएम का बटन दबाने की अपील कर रहे है। अभिनेता अभिनेत्रियों की टीम को देखकर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है।

 रोहित कहते हैं कि आज भी गांव में लालू का क्रेज कम नहीं हुआ है। लालू यादव के संदेशवाहक बनकर लोगों को समझा रहे हैं कि सामाजिक न्याय का नेता आज सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के कारण ही जेल में है। संप्रदायिक ताकते देश को बांटना चाहती है। झूठ का वातावरण पैदा करना चाहती है। लोगों को जात पात धर्म के नाम पर लड़ाना चाहती है। रोहित पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मनेर विक्रम पालीगंज दानापुर फुलवारीशरीफ और मसौढ़ी के 200 से ज्यादा गांवों का दौरा कर चुके है।


Spread the news
Sark International School