दरभंगा : दरभंगा पुलिस की सक्रियता से मिली बड़ी कामयाबी, कोढा गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : बैंकों से रुपिया छिनतई सहित कई मामलों में शामिल कोढ़ा गैंग को पकड़ने में दरभंगा पुलिस ने आज सफलता हासिल की है। कोढ़ा गैंग के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि लहेरियासराय थाना पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि कोड़ा गिरोह शहर में प्रवेश कर गया है। इसको लेकर सभी चौक-चौराहों पर और बैंकों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था। चेकिंग के क्रम में दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे। भागने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया।

 तलाशी के क्रम में दो अवैध अग्नेयास्त्र, तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मोटरसाइकिल का सत्यापन कराया गया, तो गलत नंबर पाया गया। मोटरसाइकिल चोरी की थी। तलाशी के क्रम में 5 मोबाइल, 1890 रुपए से भरा पर्स पाया गया। तीनों अपराधी कोड़ा गिरोह के सक्रिय सदस्य थे।

पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि दरभंगा शहर में अपराध की जो घटनाएं हो रही है, उनमें इनका हाथ रहा है और तीनों व्यक्तियों का अपराधिक इतिहास भी है। उन्होंने बताया कि लहेरियासराय थाना अंतर्गत 25 मई को चार लाख रुपए छीनकर भागने में इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में लहेरियासराय थाना मैं 173/ 19 मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए लोगों में स्व. कल्लू यादव का पुत्र रोहित यादव, पवन कुमार यादव और कांति यादव का पुत्र सागर कुमार तीनों नया टोला थाना जोरावर गंज कोढ़ा जिला के रहने वाले हैं।


Spread the news