सारण : सीबीएसई की दासवीं की परीक्षा में ऋति ने लहराया अपना परचम

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

सारण/बिहार : गुरुजनों,माता-पिता के अहम योगदान से ऋति कुमारी सिंह ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में अपना परचम लहराया है।
सोमवार को उक्त परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है।जिसमें उसने 500 अंकों की परीक्षा में 498अंक प्राप्त किया है। उसने अंग्रेजी में 98, गणित में 99, विज्ञान में 99 ,समाज विज्ञान में 100 हिन्दी में 95 अंक प्राप्त किया है। वह बनियापुर प्रखंड मुख्यालय गांव की माता शिवरानी सिंह पिता ब्रजभुषण सिंह, बड़े पापा कृष्ण मोहन सिंह, बड़े भाई आंनद कुमार सिंह के अहम योगदान का प्रतिफल बताया है। उसने कलकत्ता के साऊथ पोवाईंट हाई स्कूल में अध्ययन किया है। वह अभी आगे पढ़ाई करना चाहती है।
98.2% मार्क्स के लिए अपने गुरुजनों,माता-पिता, बड़े पापा, बड़े भाई को श्रेय दे रही है।
उसके 98.2प्रतिशत अंक प्राप्त करने एवं बेहतर परीक्षा परिणाम सफलता की खबर मिलते हीं विद्यालय एवं परिवार में खुशी का माहौल छा गया। उसे शैलेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, बृजमोहन सिंह,पप्पु सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि ने बधाई दी है।


Spread the news
Sark International School