एनसीपी युवा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद राहत कादरी ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहां के इस वक्त देश के संविधान को बचाने की जरूरत है ना कि अपने पारिवारिक राजनीति को लेकिन सत्ता के लालच में बेगूसराय के माटी के लाल एवं उभरते युवा चेहरा कन्हैया कुमार को लोकसभा चुनाव में समर्थन नहीं देना दोहरे चरित्र को दर्शाता है। इससे स्पष्ट होता है यह लोग किसी विशेष समुदाय वह व्यक्ति विशेष को ही राजनीति में चाहते हैं।
वहीं श्री कादरी गिरिराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा की गिरिराज सिंह को सांप्रदायिकता फैलाने का बीजेपी के तरफ से ठेका मिलता रहा है, लेकिन बिहार की भोली-भाली जनता इस बात से अवगत है कि किसी के लाख प्रयास करने पर भी हमारा भाईचारा मीट नहीं सकता और दूसरी तरफ श्री कादरी ने कहा कि हाल में ही राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री डीपी त्रिपाठी बेगूसराय आए थे और राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने भी बेगूसराय का दौरा किया था और कन्हैया के पक्ष में प्रचार-प्रसार भी किए थे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कन्हैया कुमार के पक्ष में मजबूती के साथ खड़ी है और हमारे कार्यकर्ता कन्हैया कुमार के पक्ष में रात दिन एक कर प्रचार प्रसार में लगे हैं और कन्हैया कुमार की जीत निश्चित रूप से होगी।