बेगूसराय में एनडीए का एक चक्का पंक्चर हो चुका है, कन्हैया की जीत तय- धनंजय कुमार सिन्हा

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बेगूसराय/बिहार  : चेरिया बरियारपुर विधानसभा के अन्तर्गत मंझौल अनुमंडल अस्पताल के मैदान कन्हैया कुमार के पक्ष में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अभिनेता प्रकाश राज, समाजसेवी कविता कृष्णमूर्ति, अमन समिति के संयोजक धनंजय कुमार सिन्हा, मेधा पाटकर के सहयोगी समाजसेवी आशीष रंजन, आप नेत्री प्रिया सिंह, सीपीआई के अंचल प्रभारी संजीव दा, युवा नेता अमित कुमार सहित कई वक्ताओं ने जनसमूह को सम्बोधित कर कन्हैया कुमार के लिये वोट माँगे।

अभिनेता प्रकाश राज ने सभा में उपस्थित स्थानीय लोगों के उमंग को देखकर कहा कि बेगूसराय का मौसम अब पूरी तरह से बदल चुका है।

उन्होंने कहा कि वे भी बैंगलोर से चुनाव लड़ रहे हैं। किंतु अगर उन्हें भगवान वरदान माँगने को कहें कि कन्हैया या उनकी खुद की जीत में से कोई एक माँग लो, तो वे खुद की नहीं बल्कि कन्हैया की जीत का वरदान माँगेंगे, क्योंकि कन्हैया गरीबों की आवाज है और उस आवाज की आज देश को जरूरत है।

मौके पर अमन समिति के संयोजक एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय में राजग का एक चक्का पंक्चर हो चुका है। उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने राजग उम्मीदवार गिरिराज सिंह के चुनाव लड़ने पर बैन लगाने की माँग की है। इस माँग के गूढ़ मायने हैं।

गिरिराज की तुलना विषधर से करते हुये धनंजय ने कहा कि इस कालिया नाग का विषमर्दन कन्हैया कुमार ही करेंगे।

समाजसेवी एवं वाम नेत्री कविता कृष्णमूर्ति ने बेगूसराय के इस चुनाव को लोकतंत्र बचाने का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ झूठ ही बोलते हैं। देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकना चाहते हैं। बेगूसराय की जनता से अपील करते हुये उन्होंने कहा कि इस बार कन्हैया कुमार को जिताकर वोट की ऐसी चोट दीजिये ताकि झूठ बोलने वालों का हौसला टूट जाये।


Spread the news
Sark International School