मधेपुरा : धूमधाम से मनाया गया “परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेन्टर” का द्वितीय स्थापना दिवस

Sark International School
Spread the news

राकेश रंजन
संवाददाता
सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : रविवार को शहर के पंचमुखी चौक स्थित “परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेन्टर” में द्वितीय स्थापना दिवस के साथ साथ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक सह पत्रकार मिथिलेश वत्स, वार्ड नं. 14 के पूर्व पार्षद ध्यानी यादव, वर्तमान पार्षद मति रेखा यादव, शिक्षक गुंजन यादव, दीपक यादव, शिक्षक आशीष कुमार सत्यर्थी, पत्रकार मो० मेराज़, राजकुमार, आशीष कुमार, अभिभावक मो० जब्बार तथा मो० मौज़िम मौजूद थे।

सबो ने कोचिंग के दो वर्ष पूरे होने पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी। विशेष तौर पर ध्यानी यादव ने कहा कि इस कोचिंग के स्थापना होते ही मधेपुरा में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आ गयी। शिक्षक मिथिलेश वत्स ने कहा कि परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेन्टर आज की ज़रूरत है। शिक्षक आशीष कुमार सत्यर्थी के द्वारा बच्चों से रूबरू होते हुए नही भटकने को आगाह किया गया।

 संस्थान के व्यवस्थापक वीरेंद्र कुमार विवेक ने कोचिंग चलाने के अनुभव को साझा किया तथा मधेपुरा के शिक्षा को सुदृढ करने का संकल्प दोहराया। वहीँ प्राचार्य लालटू कुमार यादव ने अभिभावकों के प्रति आभार जताया। निर्देशक रघुवीर कुमार राज ने सबों को विशेष बधाई दी। एमडी खड्ग सिंह ने साथ देने के लिए धन्यवाद कहा।

 मौके पर संस्थान के शिक्षक शशिभूषण कुमार, शिक्षक रविशंकर कुमार, शिक्षक राजदीप कुमार, शिक्षक गिरजेश कुमार, शिक्षिका साजिया परवीन आदि मौज़ूद थे । इन सबो ने भी मधेपुरा के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Spread the news
Sark International School