दरभंगा : रामनवमी त्यौहार 13 अप्रैल को, प्रशासन ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : रामनवमी का त्यौहार 13 अप्रैल को मनाया जायेगा। रामनवमी पर्व के अवसर पर महावीरी अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाले जाने की परंपरा रही है जिसमें भारी संख्या में धर्मावलंबी शरीक होते रहे हैं। जिलाप्रशासन दरभंगा द्वारा चैती छठ पर्व एवं रामनवमी त्यौहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था किया गया है।

इस वाबत जिला दण्डाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की हस्ताक्षर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है जिसमें प्रमुख व संवेदनशील चौक चौराहा, जुलूस के प्रस्तावित मार्गों में भारी संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी की तैनाती की गई है। इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण की कमान जिला के वरीय पदाधिकारियों को दी गई है। उनके साथ वरीय एवं कनीय पदाधिकारियों को विधि।व्यवस्था ड्यूटी पर लगाया गया है। रामनवमी विधि-व्यवस्था में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को महावीरी झंडा जुलूस के साथ-साथ रहकर जुलूस पर नियंत्रण करने, मेले में असामाजिक एवं गुंडा तत्वों पर नजर रखने, शराब के आवाजाही पर पूर्ण रोक लगाने, वाहन की सघन चेकिंग करने हेतु निर्देश दिया गया है।

रामनवमी का त्यौहार चैती छठ के साथ शुरू होगा तथा महावरीरी झंडा एवं चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के उपरांत समाप्त होगा। जिला प्रशासन द्वारा उक्त सभी त्यौहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किया गया है। प्रायः त्यौहारों के अवसर पर अवाछित तत्वों के द्वारा कभी-कभी अफवाहें फैलाने की कोशिश की जाती है। विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ऐसे अफवाहां को फैलने से रोकने के लिए ठोस कारगर कार्रवाई करेंगे। मेले के अवसर पर दंगा/फसाद के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सभी अनुमण्डल स्तर पर क्यू0आर0टी0 टीम का गठन किया गया है। जुलूस/भीड़ पर नजर रखने हेतु नगर क्षेत्र में कुल 16 स्थलों पर 48 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और 11 अलग अलग जगहों पर वीडियोग्राफी टीम की तैनाती की गई है।

वहीं दिनांक 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पुलिस का भी एच.एफ. सेट् चौबीसों घंटे खुला रहेगा। भी.एच.एफ. पर हर एक घंटे सभी थानों से जिला मुख्यालय रिपोर्ट भेजा जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा इस अवसर पर सभी अस्पताल/प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों को 24×7 घंटे चालू रखने का निर्देश दिया गया है। रामनवमी त्यौहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था पर निगरानी रखने हेतु जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं जो दिन-रात चालू रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष का नम्बर 0672-200600 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता हैं।

वहीं सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमण्डल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण की संपूर्ण जवाबदेही दी गई है। उक्त अवसर पर विधि-व्यवस्था ड्यूटी में कुल 330 जगहों पर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही 07 जगहों पर सेक्टर पोस्ट बनाया गया है। सभी सेक्टर पोस्ट पर 04-04 लाठी बल की तैनाती की गई है।


Spread the news