किशनगंज : एसपी ने जिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाईयों और उपलब्धियों का दिया ब्योरा, 214 कांडों का निष्पादन, 54 वारंटी गिरफ्तार, 191 कुर्की जब्ती

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/ बिहार : पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में विगत मार्च महीने में जिला में 214 कांडों का निष्पादन किया गया । इस क्रम में 54 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया , जबकि 191 कुर्की का निष्पादन किया गया। लिहाजा अपराधियों में हड़कंप व्याप्त है।
उक्त आशय के संदर्भ में एसपी कुमार आशीष ने मार्च 2019 की मासिक समीक्षा बैठक के बाद बताया कि जिले में कुल गिरफ्तारियों में 150, हत्या के 04 एवं विभिन्न कांडों में 92 एवं कुल 54 वारंटी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मार्च में 214 कांडों का निष्पादन किया गया। अगले माह में प्रतिवेदन कांडों की तुलना में डेढ़ गुना निष्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
एसपी ने जिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाईयों और उपलब्धियों का व्योरा भी दिया है , जिसका विवरण इस प्रकार है-

जुर्माने से वसूले गए राशि⇒ जिलेभर में 1438 वाहनों से कुल 28,12,650 रुपये (अठ्ठाइस लाख बारह हजार छः सौ पचास) जुर्माने के रूप में वसूले गए, जिसमें 1147 वाहनों से 2,50,900 रुपये बिना हेलमेट वालों से, 90 वाहनों से(ओवर लोडिंग) से 24,63,550 रुपये एवं अन्य नियमों में 201 वाहनों से ₹98,200 की वसूली किया गया।

बरामदगी ⇒ देसी कट्टा एक,छोटी/बड़ी वाहन जिसमें 78 ट्रक, 8 ट्रेक्टर,6 मोटर साइकिल जप्त, एवं दो मोटरसाइकिल एवं एक ट्रैक्टर बरामद किया गया।

पशु ⇒ 105 रास, भारतीय नोट 21,24,360 रुपये स्मैक 13 ग्राम,100 मिग्रा•, मोबाइल फ़ोन 7 एवं 4 सीसीटीवी कैमरा, माह में 191 कुर्की का निष्पादन किया गया।

रामनवमी और आमचुनाव की तैयारी  : 

आगामी रामनवमी एवं लोक सभा आम निर्वाचन 2019- किशनगंज जिले में होने वाली रामनवमी एवं लोक सभा आम निर्वाचन 2019 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी किशनगंज एवं पुलिस अधीक्षक किशनगंज के द्वारा मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जो निम्न है-

रामनवमी का जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं निकले, जुलूस पूरी तरह से धार्मिक हो और इसे किसी भी तरह का राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए सभी थाना अध्यक्ष-ओपी अध्यक्ष इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि अगर किसी भी तरह का राजनीतिक रंग दिया जाता है तो आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं उस जुलूस का पूरा खर्च संबंधित उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जोड़ दिया जाएगा। आदर्श आचार संहिता का कठोरता से अनुपालन करवाना होगा। इस बात की सूचना सभी थाना अध्यक्ष ओपी अध्यक्ष अगले 48 घंटों में आयोजित होने वाली शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराएंगे सभी जुलूस की फोटोग्राफी- वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर अभी तक कुल 9372 लोगों पर धारा 107 द•प्र•स• की कार्रवाई की गई है जिसमें से 6630 लोगों के द्वारा बंधपत्र भरवा भी लिया गया है, शेष लोगों पर भी कार्रवाई जारी है।
लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर सभी 319 शस्त्रों का सत्यापन 166 जमा एवं 40 के रद्दीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है तथा कुल 78 लोगों पर सी•सी•ए• के तहत कार्यवाही की गई है।

सभी थानों में गुंडा पंजी को अद्यतन किया जाएगा तथा गुंडा परेड करवा कर सत्यापन भी कराया जाएगा।

भेद्य और संवेदनशील टोलों मोहल्ले की सूची तैयार कर लगातार विश्वास प्रेरक करवाई की जाए और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाय ताकि सभी लोग निर्भय होकर निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण मतदान कर सकें।


Spread the news