बिहार : लालू के लाल ने राजद को कह दिया बाय बाय, लालटेन को छोड़ नई पार्टी का थामा दामन

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
उप संपादक

बिहार : लोकसभा चुनावी हलचल के बीच राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े पुत्र पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने लालटेन को बाय-बाय कह  राजनितिक सरगर्मियों में इजाफा कर दिया है।

बताया जाता है कि लालू परिवार में लंबे समय से चल रहे अंतर्कलह के बाद तेजप्रताप यादव ने आखिरकार राजद को बाय-बाय कह दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजप्रताप यादव ने ‘लालटेन’ छोड़कर अब ‘डीजल पम्प’ को थाम लिया है। मालूम हो कि तेजप्रताप यादव लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा होने के पहले ही शिवहर एवं जहानाबाद  सीट पर अपनी तरफ से दो उम्मीदवारों का नाम का प्रस्ताव दिया था। जबकि पार्टी की आधिकारिक सूची में अपने पसंदीदा उम्मीदवारों का नाम नहीं देख तेजप्रताप यादव मे भूचाल आ गया। तत्पश्चात तेजप्रताप यादव ने लालू-राबड़ी मोर्चा बनाये जाने की बात कही थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि “जयप्रकाश जनता दल पार्टी” की सदस्यता ले ली है। वही विश्वस्त सूत्रों से माना जा रहा है कि तेजप्रताप यादव ने लोकसभा 2019 आम चुनावी रणनीति के तहत जयप्रकाश जनता दल की सदस्यता ली है। परिवार और आरजेडी से खफा तेजप्रताप पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि वह आरजेडी कोटे की सीटों पर अलग से अपना उम्मीदवार उतारेंगे। चुनाव के बीच तेजप्रताप के लिए ना तो नई पार्टी का गठन करना संभव था और ना ही अपने उम्मीदवारों को निर्दलीय के तौर पर अलग-अलग सिम्बल के साथ मैदान में उतारना। ऐसे में तेज अब अपने उम्मीदवारों को जयप्रकाश जनता दल के सिम्बल पर चुनाव मैदान में उतार सकते हैं और इस पार्टी के झंडे और ‘डीजल पम्प’ सिम्बल के साथ चुनाव प्रचार भी कर सकते हैं।

हालांकि तेजप्रताप ने अबतक आरजेडी छोड़ने और जयप्रकाश जनता दल की सदस्य्ता ग्रहण करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अब बस इंतजार तेजप्रताप यादव के मुंह खोलने भर का है। तेज प्रताप यादव के इस फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब तेज प्रताप के घर वापसी की कोई संभावना नहीं है।


Spread the news
Sark International School