दरभंगा : भयमुक्त चुनाव कराने को जिलाप्रशासन द्वारा अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर निरोधात्मक कारवाई जारी

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : लोकसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गैर कानूनी गतिविधियों में सलिप्त आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

थाना एवं एफएसटी और एसएसटी के द्वारा वाहनों की सघनता से जांच कर गैर कानूनी आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। वाहनों की जांच में वाहन मालिकों से अब तक 31 लाख 87 हजार 100 रूपया वसूली हुई है। वहीं पुलिस के द्वारा 21,132 लीटर शराब जब्त की गई है। आपराधिक प्रवृत्ति के 7087 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारंट निर्गत किया गया है।

कुल 14,920 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है जिसमें से 3049 व्यक्तियों से बंध पत्र भरवाया गया है। कुल 258 भेद्द टोले की पहचान हुई है। वहीं 884 व्यक्ति ऐसे चिन्ह्ति किये गए हैं जिसके द्वारा गड़बड़ी फैलायी जाने की आशंका है। इसमें से 875 के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्रधारकों के 983 शस्त्रों का सत्यापन किया गया। जिसमें से 117 शस्त्र शस्त्रधारकों से जमा करा लिया गया है। वहीं 62 शस्त्रधारको के अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है।


Spread the news