उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : होली में विद्यालय बंद होने के अंतिम दिन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय जोतैली गुलाब टोला व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जोतैली ईदगाह टोला के शिक्षकों ने आपस में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के शिक्षक प्रणव कुमार ने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, ये त्योहार है भाईचारे अपनेपन और प्यार का! वहीं मंजर आलम ने बताया कि शिक्षक समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं अतः होली मिलन के माध्यम से समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि जिस तरह विभिन्नता में एकता की हमारी साझी संस्कृति रही है उसे जीवंत रखने के लिए हमें एक दूसरे के पर्व त्योहारों का सम्मान करना चाहिए, साथ ही आपस के वैर भाव को त्यागकर आपस में प्यार बांटना चाहिए। प्रेम, सद्भाव, सहिष्णुता, आपसी भाईचारा ही हमारे देश की पहचान है। होली बुराई पर अच्छाई व अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश भी देता है।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो०कियाम उद्दीन, मो०नुरूलहोदा अंसारी, अब्दुल अहद, विनोद कुमार, मंजर आलम, प्रणव कुमार आफताब आलम, श्रीचंद्र कुमार मौजूद थे।