मधेपुरा : मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

Sark International School
Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : आगामी लोकसभा 2019 के चुनाव के मद्देनजर स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलापदाधिकारी मधेपुरा नवदीप शुक्ला द्वारा जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम, मधेपुरा से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया साथ ही उक्त रैली में जिलाधिकारी ने स्वयं भी साइकिल चलाते हुए मतदाता जागरूकता रैली में हिस्सा लेकर लोगों से लोकतंत्र के इस महा पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया।

यह रैली बी एन मंडल स्टेडियम से निकल कर बीपी मंडल चौक, थाना चौक स्टेट बैंक रोड,  होते हुए पुनः स्टेडियम में आकर समाप्त हुई।

 उक्त अवसर पर जिला अधिकारी, मधेपुरा द्वारा सभी प्रतिभागियों से मतदाताओं को जागरूक करने एवं स्वयं भी वयस्क मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने परिवार व समाज के लोगों में भी मतदान संबंधी जागरूकता फैलाने हेतु अनुरोध किया गया।

मतदाता जागरूकता रैली में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, शिवकुमार, अपर समाहर्ता उपेंद्र, स्वीप के नोडल पदाधिकारी उमलेश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश कुमार मंडल, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी अनिल कुमार, आई, टी, प्रबंधक तरुण कुमार, डीआरसीसी मैनेजर प्रसून कुमार, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय सहित जिले के सभी पदाधिकारी शामिल थे।

वहीं दूसरी तरफ मुख्यालय स्थित कला भवन, मधेपुरा में सभी सेक्टर ऑफिसर, पुलिस पदाधिकारी एवं फ्लाइंग स्कावईड की बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में की गई, जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारियों को आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर उनके कर्तव्यो एवं दायित्वों के विषय में विधिवत जानकारी दी गई। साथ ही ई०वी०एम० ,वी ० वी० पैट के विषय में भी पूरी जानकारी दी गई ।

उक्त प्रशिक्षण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, संजय कुमार, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,  वसी अहमद, भूमि सुधार उप समाहर्ता, गोपाल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सुनील कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

समाचार सहयोगी :- राकेश रंजन 


Spread the news
Sark International School
Sark International School