मधेपुरा : विद्यायल प्रधानाध्यापक ने जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ की विशेष बैठक  

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित वार्ड नं 10 के एसएच 91 के समीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय टिकुलिया के प्रगाण में अतिक्रमण खाली को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजनंदन पटवे ने ग्रामीण एवं शिक्षा समिति के सदस्य के साथ विशेष बैठक की। बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार अमन ने किया।

बैठक में मौजूद प्रधानाध्यापक ने कहा विद्यालय को चारों तरफ पडोसी द्वारा अतिक्रमण कर विद्यालय परिसर सहीत चारो ओर मवेशी का गोबर, जलावन आदि रखा जाता और जब खाली करने को कहा जाता है तो अभद्र भाषा का उपयोग करते है। इसलिए विद्यालय की साफ सफाई एवं विकास मद में आये राशि से विद्यालय का कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने ने उपस्थित लोगों से इस समस्या से समाधान के लिए सहयोग की अपील की।

मौके पर मौजूद ग्रामीण पंचो ने सहयोग का अश्वशन देते हुए अतिक्रमणकारी को दो दिन के अंदर खाली करने के निर्देश दिया। साथ ही प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को 30 मार्च से पहले विद्यालय की घेराबंदी एवं साफ सफाई के साथ साथ पठन पाठन पर विशेष जोर देने का अश्वशन दिया। मौके पर सरपंच पति विंदेश्वरी राम, अमित अमन, समिति मुमताज आलम, नसीम आलम, शिवनंद यादव, पूर्व उप मुखिया सदानंद सरदार, नरेंद्र मेहता, छोटेलालसरदार, मो.ईसरफिल, मो.मोहिउद्दीन, वैधनाथ मेहता, श्रीलाल शाह, तुलसी साह, अनमोल साह, गुरु साह, महिंद्र साह, सदरे आलम, शिक्षक मुजम्मिल, शलेन्द्र यादव, केशर आलम, पार्वती देवी, मंजु देवी, अबु सोफियांन, योगेंद्र सरदार, फूलकुमार सरदार  सहित मुख्य रूप से दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।


Spread the news