नालंदा/ बिहार : राष्ट्रीय जनता दल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया। इस धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हिमायू अख्तर तारिक ने की और संचालन पप्पू यादव ने की ।
धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हिमायू अख्तर तारीक ने कहा की 13 प्वाइंट रोस्टर को भारत सरकार भारत बंद की सफलता से घबराकर वापस ले लिया परंतु हम लोगों के कुछ मांगों को भारत सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है। इस कारण आज दिनांक 8 मार्च को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसीऔर अल्पसंख्यकों को 50 प्रतिशत की जगह 90% आरक्षण दिया जाए। जाति आधारित जनगणना प्रकाशित किया जाए । आबादी के अनुरूप आरक्षण की व्यवस्था, निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू, आदिवासियों का जल, जमीन और जंगल पर से अधिकार हटा गया है उसे फौरन वापस लेने नए पालिका में एससी, एसटी, ओबीसी औरअल्पसंख्यक को आरक्षण देने इत्यादि मांगों को लेकर आज राष्ट्रीय जनता दल धरना दे रही है। उन्होंने कहा की सभी मुद्दों को लेकर 17 वीं लोकसभा चुनाव में जनता के बीच में जाएंगे ।धरना का संचालन प्रधान महासचिव पप्पू यादव ने किया ।
इस धरना में उपस्थित लोगों में युवा राजद अध्यक्ष सुनील यादव, निधि शर्मा, आसिफ उर्फ रिंकू बनौलिया, दयानंद सिंह, फिरोज खां, देवी लाल यादव ,चौधरी चरण सिंह, मोहम्म शफी अहमद ,नवल यादव, पप्पू चंद्रवंशी ,योगेंद्र यादव, डॉक्टर सतीश पटेल शाहबाज आलम, फिरोज खान, हाजी मजहर आलम, मंटू यादव इत्यादि सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता धरना पर उपस्थित थे।