लुधियाना/पंजाब : शिवसेना हिन्दुस्तान की राजनीतिक शाखा हिंदुस्तान शक्ति सेना द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनावी बिगुल बजा दिया गया है। शिवसेना हिन्दुस्तान व्यापार सेना के पंजाब चेयरमैन व् पार्टी के सीनियर नेता रितेश राजा मनचंदा ने लुधियाना लोकसभा हल्के से बतौर उम्मीदवार उतरने की दावेदारी ठोक दी है।
रितेश राजा मनचंदा ने शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पंजाब प्रधान कृष्ण शर्मा, व्यापार सेना के प्रदेश प्रमुख चन्द्रकान्त चड्ढा, प्रदेश कार्यकारी प्रधान संजीव देम, युवा सेना प्रदेश प्रभारी मनी शेरा व् प्रदेश लेबर विंग प्रधान नरिंदर भारद्वाज की उपस्थिति में पटियाला स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचकर शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता को लुधियाना लोकसभा हल्के से उम्मीदवार उतरने हेतु दावेदारी का आवेदन पत्र सौंपा।
यहाँ यह बताना उचित होगा कि बीते दिनों शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता ने हिंदुत्व के ज्वलित मुद्दों को प्रमुखता से लेकर पार्टी की राजनीतिक शाखा हिंदुस्तान शक्ति सेना के बैनर तले आगामी लोकसभा चुनावों में देश भर में 50 उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है जिनमें पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटें शामिल हैं। रितेश राजा द्वारा लुधियाना लोकसभा हल्के से बतौर उम्मीदवार दावेदारी के लिए आवेदन पत्र सौंपने के दौरान पवन गुप्ता ने अपने सम्बोधन के दौरान साफ़ किया है कि पार्टी अपने ईमानदार व् कर्मठ नेताओं को लोकसभा चुनावों में उतारकर अकाली,भाजपा व कांग्रेस के हिन्दू समाज से किए गए वायदों पर खरा न उतरने के खिलाफ डटकर आवाज बुलंद करेगी।
पवन गुप्ता ने बताया कि 10 दिनों के भीतर शिव सेना हिंदुस्तान अपने उम्मीदवारों की सूची का ऐलान करेगी।