मुजफ्फरपुर : तम्बाकु नियंत्रण में मुजफ्फरपुर बना रेड लाईन कम्पेन का हिस्सा

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : आज मुजफ्फरपुर स्थित विद्या विहार उच्च विद्यालय से जिले में शिक्षण संस्थानों को तम्बाकु मुक्त बनाने हेतु रेड लाइन कैम्पेन की शुरुआत हुई तथा उक्त विद्यालय को तम्बाकु मुक्त विद्यालय घोषित किया गया।

इस अभियान में स्कूली बच्चों के साथ साथ शिक्षकों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा और जिला तम्बाकु नियंत्रण पदाधिकारी डॉ महादेव चौधरी ने तम्बाकु के दुष्परिणाम से सभी उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा छात्रों को तम्बाकु उत्पादों से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान की शुरूआत की।

इस अवसर पर जिला विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिन्हा, तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के ज़िला नोडल पदाधिकारी डॉ महादेव चौधरी, सहयोगी संस्था सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा, विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।


Spread the news