दरभंगा : मई से हवाई सेवा शुरू होने की बात, सच्चाई या राजनीतिक मुद्दा, एक बड़ा सवाल

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : लोकसभा चुनाव 2019 काफी करीब है। चुनाव के नज़दीक दरभंगा ज़िला में दो बरे मुद्दे है जो वोटर को लुभाने के लिए अहम भूमिका निभा सकती है। एक दरभंगा से हवाई सेवा का शुरू होना और दूसरा एम्स का दरभंगा में बनना।

इसी संबंध में स्पाइसजेट एयरलायंस के प्रवक्ता नवीन कुमार ने एक स्थानीय होटल में संवाददाताओं को बताया कि 1 मई से दरभंगा से हवाई सेवा के लिए बुकिंग कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरू के लिए हवाई सेवा शुरू होगी जहाँ 189 सीटर विमान यहां से उड़ेगी। इस अवसर पर बिहार योजना आयोग के सदस्य संजय झा ने कहा कि रनवे का कार्य समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उड़ान सेवा शुरू होने से 18 जिला के लोगों को लाभ मिलेगा।

श्री झा ने कहा कि हर हाल में दरभंगा में ही बिहार का दूसरा एम्स स्थापित होगा। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी के मैनेजर ने बताया कि स्पाइसजेट दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें संधारित करेगी। उन्होंने कहा कि हवाई मार्गों के सफर के लिए स्पाइसजेट ने बोइंग 337 और 800 को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि 40 सीट के लिए 3 हजार किराया रखा गया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा-पटना के लिए भी सेवा शुरू की जा सकती है। अब एक बड़ा सवाल है कि हवाई सेवा का यहाँ के लोगो को लंबे समय से इंतेज़ार है। अब देखना है कि वास्तव में निर्धारित समय से ये सेवा शुरू हो पाएगी या नही।


Spread the news
Sark International School