कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : महिला सुरक्षा के लाख दावे के बावजूद महिलाओं के साथ गैंगरेप जैसी घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रहा है । बुधवार को फिर एक बार गैंगरेप के बाद कत्ल की एक और घिनौनी घटना सामने आई है, इस बार हैवानों गॉंव-गॉंव घूमकर चूड़ी बेचने वाली एक 32 वर्षीय महिला के साथ मकई की खेत में गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर महिला का क़त्ल कर उसकी लाश को नंगी अवस्था में वहीँ छोड़कर कर फरार हो गये।
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना हलका में पेश आया है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके भर में गम और गुस्से का माहौल कायम है। आक्रोशित लोगों ने महिला की लाश को एसएच 91 पर रखकर घटना की जाँच सीबीआई से कराकर इस घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले हैवानों को जल्द से जल्द फांसी की सजा और मृतका के बच्चों का पांच-पांच लाख रूपये मुआवजे के तौर पर देने की मांग किया है। घंटों तक जाम रहने के बाद मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद के काफी मशक्कत और आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए, जिसके बाद महिला की लाश को पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहाँ पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इधर रैप कर महिला के निर्मम हत्या ग्रमीणों में दहशत का माहौल कायम है।
https://youtu.be/qic6HbTMn7E
जानकारी अनुसार कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत की फरजाना खातून (काल्पनिक नाम) जो गरीबी और मुफलिसी के कारण अपने वृद्ध ससुर और अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश करने के लिए गॉंव-गॉंव घूमकर चूड़ी बेचने का काम करती थी, वहीँ उसका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है।
रोजाना की तरह मंगलवार को भी वह अपने ससुर और बच्चों को खाना खिलाकर चूड़ी बेचने गॉंव के वार्ड न०-9 में गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उसके वृद्ध ससुर और बच्चे आस पास उसकी तलाश किये, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह होने पर फिर उसकी तलाश की गई तो घर से लगभग एक किलोमीटर दूर पश्चिम बहियार में हलधर रजक के मक्के की खेत में महिला की नंगी अवस्था में लाश मिली, लाश मिलने की खबर मिलते ही वहां सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई ।
जानकारी मिलते ही कुमारखंड थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने शव को देने से साफ़ तौर पर मना कर दिया । ग्रामीणों ने मृतिका के शव को रहटा चौक के समीप रख कर मीरगंज- जदिया एसएच 91 को घंटो जाम कर घंटों तक अपने गुस्से का इजहार कर दोषी को गिरफ्तार कर फांसी की मांग करते रहे ।
प्रदर्शन में शामिल स्थानीय मुखिया ओम यादव, सांसद प्रतिनिधि रमेश कुमार रमन, समिति प्रतिनिधि बबलू यादव, सरपंच अभिनंदन यादव सहित ग्रामीणों ने कहा इस तरह की घटना इलाके में पहली बार देखने को मिला है जो बेहद शर्मनाक और अफसोसनाक है । महिला चूड़ी बेचकर अपना गुजर बसर करती थी। महिला के साथ गैंगरेप कर निर्मम हत्या किया गया है इसकी जांच सीबीआई द्वारा किया जाए और दोषियों को फांसी की सजा मिले ताकि इस तरह की घटना फिर से समाज में नहीं हो। वहीँ परिजनों को जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा के साथ मृतका के बच्चे को 5-5 लाख रुपये परवरिश के लिए सरकार द्वारा दिया जाय।
घंटों तक जाम रहने की बाद एसडीपीओ वसी अहमद सहित स्थानीय बुद्धिजीवियों के काफी समझाने बुझाने और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम तोड़ा, जिसके बाद शव को पुलिस ने पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।
सनद रहे कि मृतका अपने पीछे तीन मासूम बच्चे और और 80 वर्षीय वृद्ध ससुर को छोड़ गई है, मृतका का बड़ा पुत्र मो.दिलकश की उम्र उम्र करीब 12 वर्ष, छोटा पुत्र मो.दिलशाद की उम्र करीब 6 वर्ष जबकि बेटी तबस्सुम प्रवीण 8 वर्ष की है । 80 वर्षीय ससुर बार बार यह कह कर बेहोश हो जाते है की अब उसका और बच्चों की परवरिश कौन करेगा कौन उसका देखभाल करेगा, बहशी जानवरों ने मेरा हँसता खेलता परिवार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया ।
बहरहाल स्थानीय मुखिया ओम यादव ने पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार देकर अन्य मुआवजा दिलवाना के आश्वासन दिया है, वहीँ बीडीओ नवीन कुमार सिन्हा ने 20 हजार रुपये का अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया। उधर एसडीपीओ वसी अहमद, इंस्पेक्टर जे.के चौधरी, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्यं पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुच कर मामले की बारीकी से जाँच किया। एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीँ इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामले दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।