दरभंगा : शराब की अब तक कि सबसे बड़ी खेप बरामद, 700 कार्टन शराब के साथ 9 गिरफ्तार

Spread the news

अबुलकलाम आज़ाद की रिपोर्ट

बहेड़ी/दरभंगा/बिहार : शराब कारोबारियों पर लगातार पुलिसिया कार्रवाई जारी है बावजूद इसके शराब का धंधा रुक नही रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर बहेड़ी थाना की पुलिस ने गस्ती के दौरान पघारी पंचायत के झझरी और सनखेरहा के बीच दो ट्रक लदे हुए 700 कार्टन विदेशी शराब जप्त कर लिया।

इस मामले में 9 लागो को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ट्रक पर धान की भूसी में शराब को छिपाकर ले जा रहा था। जिसकों बहेड़ी थाना की पुलिस ने जप्त कर लिया। एसएसपी बाबूराम ने बताया कि शराब के धंधे में 9 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब की सबसे बड़ी खेप बरामदगी की गयी है। यह अभियान अनवरत चलता रहेगा।

इस अवसर पर सीटी एसपी योगेन्द्र कुमार, बेनीपुर के डीएसपी उमेश प्रसाद चौधरी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।


Spread the news