दरभंगा : ग्रामीण क्षेत्रो में भी दिखा भारत बन्द का असर, यातायात रहा प्रभावित

Sark International School
Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

सिंहवाड़ा/मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग को सरकारी नौकरी समाप्त करने के विरोध में राजद व भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह सड़क जाम कर राजग के खिलाफ नारेबाजी की। मोदी नीतीश के विरोध में आक्रोश व्यक्त कर आरक्षण निति वापस करने की मांग की।

बाइक जुलूस के साथ समर्थकों ने शांतिपूर्ण बंद कर भीम सेना का जय जय कार किया। मंगलवार की सुबह से एनएच 57, पथ अतरबेल जाले, लालपुर भरवाड़ा पथ को बांस बल्ला से अवरूद्ध कर दिया। ट्रक बस का चक्का जाम के कारण सिमरी थाना चौक पर वाहनों की कतार लगी रही। जन जीवन अस्त व्यस्त के बीच याञीयों का आवागमन बाधित रहा।

प्रखंड राजद अध्यक्ष बिनोद भगत की अध्यक्षता व भीम सेना के संयोजक मुखिया भोला पासवान के संचालन में आयोजित सभा में युवा राजद के प्रदेश सचिव अमजद अब्बास ने कहा की सरकारी सेवा में गरीब को मिलने वाला आरक्षण समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दलित महादलित को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं। देश की जनता लोक सभा चुनाव में अपने वोट के अधिकार से भाजपा को सबक सिखाएगी।

मौके पर मुखिया भोला पासवान, पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव, जफर खान, राजगीर यादव, अलीवर्दी खान ने कहा डबल इंजन की सरकार ने आरक्षित समाज के साथ राजनिति कर उसके हक से वंचित कर रही है। कहा काला कानून के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी सेवा का लाभ कम मिलेगा। जनहित समस्या को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करने वाले राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव, पूर्व उप मुख्यमंञी तेजस्वी यादव को भाजपा इस वजह से परेशान कर रही है। भ्रष्टाचार में संलिप्त राज्य सरकार को जनसरोकार से मतलब नहीं है।

उधर मनीगाछी प्रखंड में13 प्वाइन्ट आरक्षण रोस्टर को लागू करने के खिलाफ भारत बन्द को सफल बनाने हेतु राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मो० अलकमा के नेतृत्व में वामपंथी दलों द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय व अंचल कार्यालय में तालाबंदी कर रोष प्रकट किया। काम काज पूर्णतः ठप्प रहा। बन्द समर्थकों ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध में नारेबाजी किया।

इस दौरान प्रखण्ड प्रमुख पवन कुमार यादव, राजद उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी कुमरेन्द्र कुमार कुँवर, ललित नारायण पासवान, श्याम पासवान, लाल मंडल, प्रमोद सहनी, शकील रिजवी, इम्तियाज न्यूटन इत्यादि लोग थे।


Spread the news
Sark International School