मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : मंगलवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई कृषि भवन में तथा चनौर, गंगोली कनकपुर, राघोपुर दक्षिणी एवं जगदीशपुर पंचायत सरकार भवन में कृषि कार्यालय का शुभारंभ किया गया। राजे के मुखिया सुनीता देवी चनौर के मुखिया मदन कुमार यादव, गंगोली कनकपुर के मुखिया शंकर कुमार मिश्र, जगदीशपुर के मुखिया कैलाश सहनी एव राघोपुर दक्षिणी के मुखिया अशोक साहु द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी दिनेश झा ने बताया कि इस कार्यालय का मुख्य उद्देश कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं को पंचायत स्तर पर क्रियान्वित करना है। कृषकों को कृषि संबंधी किसी भी तरह की जानकारी, सभी योजनाओं के लिए आवेदन एवं उनके समस्या का निदान इसी कार्यालय से संभव हो जाएगा।
मौके पर सभी प्रखण्ड समन्वयक, किसान सलाहकार प्रमोद कुमार सिंह, संतोष कुमार झा, एटीएम सुधांशु, पूर्व उप प्रमुख ललित कुमार यादव, किसान विष्णु कुमार, ओम प्रकाश महतो, राज नारायण महतो सहित कई लोग मौजूद थे।