दरभंगा : 13 पॉइंट रोस्टर के खिलाफ भारत बंद कल, रेल का चक्का भी होगा जाम

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : 13 पॉइंट रोस्टर खारिज करने, 200 पॉइंट रोस्टर को संसद में अध्यादेश लाकर लागू करने सहित अन्य मांग को लेकर कल भारत बंद कें समर्थन में छात्र संगठन आइसा जोर-सोर के साथ सड़क पर उतरेगी।

उक्त बातें एक प्रेस विज्ञपति जारी करते हुए आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज व जिला सचिव विशाल माझी ने बताया कि मोदी सरकार के दारा 13 पॉइंट रोस्टर लागू कर दलितों के हक हुक़ूक़ पर हमला किया है। सरकारी नौकरी में 13 पॉइंट रोस्टर लाकर दलितों वर्ग को सरकारी नौकरी से वंचित करने के काम किया है। जिसके खिलाफ दलित वर्ग में काफी आक्रोश है।

उन्होंने बताया कि बंद के दौरान सुबह दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन रोक जाएगा। उसके बाद विश्वविद्यालय को भी बंद कराया जाएगा। बंद की तैयारी को लेकर आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, विवि प्रतिनिधि मयंक कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष निशा कुमारी, सबाना खातून, जिला सह सचिव मोहम्मद तालिब, जगदम्बा प्रसाद, राजू कर्ण, रमन निराला आदि नेताओ द्वारा जगह जगह अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब हो कि इस बंद को राजद सहित तेरह संगठनों का समर्थन मिल चुका है। इसलिए सम्भवना जताई जा रही है कि जन जीवन पर इसका अच्छा खासा प्रभाव पर सकता है।


Spread the news
Sark International School