सारण/बिहार : गड़खा, रायपुरा पंचायत भवन पास प्रजापति मुहल्ला में महाशिवरात्रि पर बजरंगबली मन्दिर का वार्षिकोत्सव सह अखण्ड अष्टयाम का भव्य कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें सैकड़ो महिलाएं व पुरषों ने भाग लिया। औघड़ बाबा मठ में ब्राह्मण ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरवाया व अखण्ड अष्टयाम शुरू हुई। ,पूर्व प्रमुख सह राजद नेता सुनील राय,युवा नेता प्रिय रंजन सिंह युवराज, विनय कुमार प्रजापति, अनिल सिंह पुंजय पंडित,कन्हैया पंडित, भगवान पंडित मदन साह डॉ तुलसी पंडित,छठीलाल पंडित सुदामा पंडित, भरत पंडित, गुड्डू पंडित अर्जुन पंडित ,बंटी ब्याहुत आदि लोग सम्मलित हुए| गड़खा में सोमवार को महाशिवरात्रि पर कई जगहों कलश यात्रा,झांकी के साथ शिव भक्ति में श्रद्धालु भक्तों ने आस्था भाव के साथ झुमते नजर आए। क्षेत्र के गड़खा कैलाश आश्रम, अलोनी,पहाड़पुर,भैसमरा,मुरा, कदना, चिंतमनगंज, बसन्त,भेल्दी, वेदवालिया, डुमरिया, तकिया, कटसा, सराय बॉक्स गंगोई रामपुर बहोरा मठ खाकी बाबा के मठ और नारायणपुर आदि गांवो के शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चाना के साथ सैकड़ो श्रद्धालु भक्तो ने हिस्सा लिया।
महाशिवरात्रि को मनोकामना शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को उमरा जनसैलाब
जलालपुर ।प्रखंड के ऐतिहासिक कुंभज ऋषि आश्रम स्थित बाबा जलेश्वर नाथ के मनोकामना शिवलिंग पर जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक करने के लिए शिवभक्तों का जन सैलाब उमर पड़ा ।अहले सुबह से ही जिले के कोने कोने से शिव भक्त हर हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक करते दिखे। इस अवसर पर लगने वाले विशाल मेले में हजारों की भीड़ पहुंची । लाखों के लकड़ी के पलंग कुर्सी व अन्य फर्निचर सहित मिट्टी के बर्तनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई ।मेले का बहुचर्चित फल बेल को सभी ने पसंद किया। वहीं मीठे की जलेबी की खूब बिक्री ।कई स्वयंसेवी संगठनों ने प्याऊ की व्यवस्था की ।वहीं प्रखंड के शिवालयो सम्होता स्थित बाबा पयहाड़ी नाथ हरपुर स्थित ओमेश्वर नाथ वहीं देवरिया अनवल हसुलाही मिश्रवलिया मंगोलापुर कोपा सहित सभी शिवालयों में हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना कर मंगल कामना की।