नालन्दा : नदी में डूबने से एक की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव स्थित पंचानवे नदी में एक नौजवान के डुब जाने से मौत हो गई । जिससे नाराज लोगों ने बिहार शरीफ- राजगीर सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया । सड़क जाम से दोनों किनारे रोड पर गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लग गई ।

घटना 7:30 सुबह के समय घटी। जिसमें रवि कुमार 32 साल पिता स्वर्गीय महावीर महतो सिपाह गांव नालंदा के निवासी बताए जाते हैं । लोगों का कहना है कि शाम में ही शौचालय करने नदी के पास गए थे। मगर फिर घर नहीं लौटने तो घरवाले ने काफी तलाश की लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका। मगर सुबह सवेरे जब लोग शौच करने नदी किनारे गए तो पानी में तैरती लाश दिखाई  पड़ी।

इसकी सूचना गांव को मिलते ही भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों का कहना है कि शौच करते समय चिकनी मिट्टी होने के कारण पैर फिसल जाने के कारण यह घटना घटी । इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया और घर परिवार वालों का रो – रो कर बुरा हाल है । रवि कुमार एक मजदूर था और रोज अपने काम करने के बाद शाम में शौच करने नदी किनारे जाया करते थे। इस घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना प्रभारी और बिहार शरीफ अंचला अधिकारी मौके पर पहुंचकर सड़क जाम को हटाया और चार लाख का चेक दिया ।

बताते चलें कि नालंदा में आजकल आए दिन कहीं ना कहीं सड़क जाम की खबरें आती रहती है। इस जाम का सबसे ज्यादा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। जाम से एंबुलेंस में जा रहे मरीज को भी इस जाम में कराहते देखा गया है । जिले में कोई भी घटना पर लोग सड़क पर उतर जाते हैं और धरना प्रदर्शन कर रोड जाम कर देते हैं । क्या आज के समय में इंसानियत मर चुकी है कि इस तरह के जाम कर आम आदमी को परेशान किया जाता है। यह कहीं से उचित नहीं है। किया इस तरह की घटनाओं पर जिला प्रशासन को बिचार करने की जरूरत नहीं है। इस लिए की सड़कों पर जाम लगा कर आम जनता को परेशान करना कहीं से भी उचित नहीं है। शांति से भी हम अपनी समस्या को तो रख ही सकते हैं।


Spread the news
Sark International School