किशनगंज पुलिस ने पेश की जनवरी माह की उपलब्धि, 299 को भेजा जेल, 12,520 ली. शराब जब्त, 3404350 की राजस्व वसूली

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ किशनगंज पुलिस की मुहिम ने अपराधियों को खुली हवा में सांस लेने पर पांबंदियां लगाने में लगातार सफलता की सीढ़ियों को लांघती जा रही है । जिसके कारण माह जनवरी एवं फरवरी में अबतक कुल 299 कांडों और वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही करते सलाखों के पीछे भेज चुकी है । जिस क्रम में शराब की 12,520 ली.640 एम एल की बड़ी खेप की पकड़ कर सरकारी खजाने में 34 लाख 04 हजार 350रु.का इजाफा भी किया है । जिन राशियों को वाहन चेकिंग, ओवर लोडिंग एवं अन्य श्रोतों से वसुला गया है । यह तब संभव हो पाया है जब किशनगंज के एस पी कुमार आशीष लगातार पुलिस सर्किलों में बैठकर कांडों की समीक्षा कर कांडों के निष्षादन हेतु अनुसंधानकर्मियों को हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं ।

इसी सिलसिले में ये शनिवार को संध्या तक जिले के बहादुरगंज सर्किल में समीक्षा बैठक करते रहे । और जाते जाते इन्होने पूरे बहादुरगंज थाना परिसर का मुआयना किया । जहाँ इनके साथ सर्किल ईंसपेक्टर एस के पासवान और थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह साथ में थे । एस पी ने बहादुरगंज थानाध्यक्ष को थाना परिसर सुन्दर बनाने बनाने के लिए कई टिप्स दिये एवं कहा कि जगह बनाकर एक बाल क्रीड़ा गृह का निर्माण करें । प्रत्येक बिंदुओं पर साफ सफाई की बातें करते एस पी ने थाना सिरस्ता एवं थानाध्यक्ष कक्ष का भी साफ सफाई के दृष्टिकोण से इशारों इशारों में निरीक्षण कर लिया । जिस पर इन्होने संतोष व्यक्त किया । शाम हो जाने के बाद भी ये एल आर पी चौक पहुंच गये । जहां पुलिस टीम के बैठने एवं चौकस निगाहें चारो तरफ रखने के स्थल का निरीक्षण किया तथा यहां एक स्थाई चौकी बनाने का भी निर्देश दिया ।

खासतौर पर रोड स्पीड कंट्रोल और संदेहास्पद वाहनों के चेकिंग का भी निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को देकर जिला के लिए प्रस्थान कर गये ।


Spread the news
Sark International School