मधेपुरा : अच्छे कर्म छोड़ जा रहे स्थानांतरित अधिकारी- एसडीएम

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

नयानगर/उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरूण कुमार झा के पदोन्नत बाद स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह का आयोजन कार्यालय कर्मियों द्वारा किया गया। विदाई समारोह में एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ सीपी यादव व अनुमंडल क्षेत्र के अधिकारियों ने भाग लिए।

मौके पर एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि सरकारी सेवा में अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। यह एक सरकारी प्रक्रिया है। यधपि अधिकारी  कर्म छोड़ जाते है। बिहार सरकार ने वर्ष 2016 में लोगों की सुविधा के लिए लोक शिकायत निवारण कार्यालय की स्थापना की । स्थापना काल के कार्यालय के अरूण झा पहले अधिकारी रहे। उनका एडीएम में पदोन्नति हुई है। उनका तबादला पटना में हुआ। स्थानांतरित अधिकारी के स्थापना काल के कार्यकाल को बेहतर बताया। एसडीपीओ सीपी यादव ने कहा कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुलझे हुए व्यक्ति थे। व्यवस्था के तहत उन्होंने लोगों को बेहतर परिणाम दिए।

स्थानांतरित अधिकारी अरूण झा ने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे है। अधिकारियों ने बखूबी साथ निभाया। यहां पर उन्हें बहुत सीखने और करने का मौका मिला। उन्होंने लोगों से कहा कि अध्यात्मिक किताबे जरूर पढे। जिससे अच्छे करने की भावन जगेगी। उन्होंने कहा कि यहां पर ही अध्यात्मिक किताब पढने का मौका मिला। जिसका अनुसरण कर अच्छी करने का मौका मिला।

 इस मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता ललित कुमार सिंह, सीओ विजय कुमार राय, ग्वालपाड़ा सीओ, अवर निबंधन पदाधिकारी काली आशीष, आलमनगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, लोक शिकायत निवारण कार्यालय के कर्मी भावना कुमारी, परवेज आलम, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School