पटना : पकिस्तान में घुसकर पुलवामा का बदला लेने वाले देश के योद्धा विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी हेतु मिन्नत रहमानी के नेतृत्व चादरपोशी कर मांगी गई दुआ

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति

पटना/बिहार : पाकिस्तान के घर में घुस कर पुलवामा का बदला लेने वाले देश के योद्धा विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी के नेतृत्व में हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह (रह.) यानी हाईकोर्ट बाबा की मजार शरीफ पर चादरपोशी की गई ।

मौक़े पर मौजूद बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने आतंकवाद एवं दहशतगर्दी के ख़ात्मे हेतु दुआएँ माँगी । इस मौक़े पर अध्यक्ष रहमानी ने कहा कि पाकिस्तान को हर हाल में हमारे कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वापस हिंदुस्तान भेजना होगा अन्यथा यदि उनके साथ किसी भी तरह की अमानवीय घटना हुई तो भारत माफ़ नहीं करेगा ।

इस मौक़े पर एच के वर्मा, जमाल अहमद भल्लु, लाल बाबु लाल, तोफ़िक आलम, इफ़्तिख़ार आलम, मनीष यादव, दौलत इमाम, मनजीत आनंद साहू, नागेन्द्र विकल, वेदुआ, नवनीत जयपुरिया, वीणा कर्ण, रवि गोल्डन, मो० परवेज़, गूलरेज अहसान, जमाल अहमद, फ़ैज़ी हसन, आसिफ़ अली, सबील खान, डाक्टर नजिबा अमन, मुमताज़ रूही, शमा परवीन, विनीता झा, शौक़त अली रिज़वी, जयंती झा, हारूंन रशिद, रूमा सिंह, सैयद फ़िरोज़ हसन, शाहिंन कमाल के अलावा दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Spread the news
Sark International School