दरभंगा/बिहार : आज बिलिस 2017-2018 के छात्र-छात्राओं ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह और छात्र नेता नितेश कुमार कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राए अपने उत्तर पुस्तिका के पूर्णमूल्यांकन की मांग कर रहे थे।
मौके पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने कहा कि बि.लीस सत्र-2017-2018 का अगस्त महीने में ही फाइनल परीक्षा हुआ था और परीक्षा परिणाम दिसम्बर महीने में आया था। जिसमें छात्र-छात्राए अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है। इसको लेकर छात्र-छात्राओ ने 3 जनवरी को भी विवि मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था। जिसमे परीक्षा नियंत्रक और संस्थान के निर्देशक ने मौखिक अश्वासन दिया था कि जितने भी छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नही वो आवेदन दे उनके कॉपी का पूनर्मुल्यांकन होगा जिसमें लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया मगर आज तक उस पर कोई पहल नहीं हुआ।
मौके पर राजा बाबू, राकेश कुमार रौशन, रूस्तम अली, मनोज यादव, पंकज कुमार पासवान, चन्दन कुमार कुशवाहा, मो. रिजवान खान, रिचा कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनामिका कुमारी, सायका फहरीन, सिल्पी कुमारी, प्रगति कुमारी, ज्योति कुमारी, अदिति कर्ण आदि उपस्थित थे।