दरभंगा : लगातार मिल रही शिकायत को लेकर प्रखंड समन्वयक से कारणपृच्छा, जियो टैगिंग और भुगतान में लापरवाही का मामला

Spread the news

गयासुद्दीन मुखिया की रिपोर्ट

बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत लाभुकों का बनाये गए शौचालय के सहायता राशि के भुगतान का मामला पूरे ज़िला में कमो बेश शिकायत सुनने और देखने को मिल रहा है।

ताज़ा मामला बेनीपुर प्रखंड से जुड़ा है जहाँ लाभुको द्वारा अनियमितता की शिकायत को देखते हुए बीडीओ जगत नारायण मिश्र ने प्रखंड समन्यवक से कारणपृच्छा जारी किया है। प्रखंड के 16 पंचायत में 26926 शौचालय का आॅनलाईन एंट्री हुआ था जिसमें 14518 लाभुको का जियो टैगिंग हुआ। लेकिन केवल 13587 लाभुको को ही सहायता राशि का भुगतान हुआ। बाकी एक हजार जियो टैगिंग के बाबजूद भी लाभुको को भुगतन नहीं हो पाया।

सबसे खास बात यह है कि 2016 से आज तक 12408 लाभुको का आवेदन जियो टैगिंग भी नहीं हुआ है। दिनांक 26/02/19 को उप विकास आयुक्त के साथ प्रखंड समन्यवक रूमा कुमारी के साथ बैठक हुई, लेकिन सूचना के बाबजूद बैठक में भाग नहीं ली। कई लाभुको ने बीएलटीएस के द्वारा अवैध राशि की मांग करने की शिकायत भी सामने आ रहा है। सभी अनियमितता को लेकर प्रखंड समन्वयक को पत्र दे कर पूछा गया कि आप के द्वारा ससमय जांच कर प्रति पत्र नहीं देने एवं उपविकास आयुक्त की बैठक में बिना किसी सूचना दिये ही बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर आप को कार्य मुक्त करने के लिए उप विकास आयुक्त को क्यों नहीं लिखा जाय।

उक्त पत्र का जवाब दो दिन में देने को कहा गया है। इस संबंध में समन्वयक रूमा कुमारी से पूछा गया तो पूरे प्रखंड में जांच करने की बात कही। वहीं भुगतान संबंधी आकड़े की बात पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की।


Spread the news