मधेपुरा : राम लीला मंडली कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन  

Spread the news

मधुवन गांव में चल रहे पाँच दिवसीय मानस महायज्ञाधिवेशन के तीसरे दिन तारका मारीच सुबाहु बध का मंचन राम लीला में किया अहिल्या उद्धार नाटक मंचन  दर्शकों को खुब भाया प्रभु श्रीराम भगवान शिव और माँ दुर्गा की कई मनभावन झाँकी की प्रस्तुति दी गई

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के मधुवन गाँव में मधुबनी जिला के जय बाबा बजरंग आदर्श राम लीला मंडली नरहैया बाजार के कलाकारों के द्वारा नाटक मंचन कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। मधुवन गांव में चल रहे पाँच दिवसीय मानस महायज्ञाधिवेशन के तीसरे दिन तारका, मारीच सुबाहु बध का मंचन राम लीला में कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अहिल्या उद्धार नाटक मंचन दर्शकों को खुब भाया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला अफजाई किया। प्रभु श्रीराम, भगवान शिव और माँ दुर्गा की कई मनभावन झाँकी की प्रस्तुति दी गई। झांकी के दृश्यों को देख लोग भाव विभोर हो गए। कुछ देर तक लोगों ने पलकें नहीं झपकाई। मानो लग रहा था कि साक्षात प्रभु का दर्शन हो रहा है। लोग भक्ति मय माहौल में ओतप्रोत हो कर भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगा रहे थे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना और श्री राम जी की आरती गान के साथ किया गया। कलाकारों द्वारा किए गए रामलीला के मंचन देखने को मेला स्थल पर लोगों की भारी भीर उमर परी।

वहीं विधिवयवस्था को सुदृढ बनाए रखने के लिए मौके पर रामलीला मंडली के संचालक ललित यादव, आयोजक राज किशोर पंडित, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण मेहता, मानस संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ पंडित, कोषाध्यक्ष अर्जुन पंडित, विजेंद्र मेहता, मानस संघ के क्षेत्रीय मंत्री लखन लाल मेहता, मंत्री महेंद्र मेहता, भजनानंद सत्यनारायण मेहता सहित युवा शक्ति कमेटी के सभी सदस्य व्यवस्थापक के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे।


Spread the news