मधेपुरा : कुलपति की अध्यक्षता में सभी अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेज के प्रधानाचार्यों की बैठक

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके आवासीय कार्यालय में सभी अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेज के प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में नैक एक्रीडिएशन कराने के लिए सभी महाविद्यालयों को नेट बैंकिंग सुविधायुक्त एक नया खाता खोलने का निर्देश दिया गया। साथ ही उक्त खाता में 50 हजार रूपये हस्तांतरण करने के लिए भी कहा गया। इसके अलावे 20 फरवरी को संपन्न हुए बैठक में सभी प्राचार्यों को नैक एक्रीडिएशन से संबंधित कार्या की प्रगति रिपोर्ट विवि में जमा करने का निर्देश दिया गया था। इसमें से कुछ कॉलेजों ने मंगलवार को प्रतिवेदन समर्पित किया। शेष बचे अन्य कॉलेजों को 28 फरवरी तक नैक एक्रीडिएशन संबंधित प्रगति प्रतिवेदन हरहाल में कुलपति कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

 बैठक में प्रति कुलतपति प्रो डा फारुक अली, नाेडल ऑफिसर अशोक कुमार सिंह, वित्त परामर्शी एससी दास, प्रभारी कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डा शिवमुनि यादव, टीपी कॉलेज प्राचार्य डा केपी यादव, एमएलटी कॉलेज के प्राचार्य राजा राम प्रसाद, डा अनिलकांत मिश्रा, डा रेणू सिंह, संजीव कुमार, डा सत्यजीत यादव, डा अशोक कुमार, डा केएस ओझा, डा रामजी प्रसाद यादव, डा माधवेंद्र झा सहित अन्य उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School