मधेपुरा : विजय संकल्प महारैली के मद्देनजर एनडीए कार्यकर्ताओं ने की बैठक  

Spread the news

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/बिहार : बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरंजन कुमार मेहता के आवास पर 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में एनडीए का विजय संकल्प महारैली कि तैयारी को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक विधायक निरंजन कुमार मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई संचालन का काम जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद मेहता ने किया ।

बैठक में पटना में आयोजित एमबीए का विजय संकल्प महा रैला को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। कार्यकर्ताओं में महा रैली को लेकर काफी उत्साह देखी गई।  भारी संख्या में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने बैठक में हिस्सा लिया।

 बैठक को संबोधित करते हुए विधायक निरंजन कुमार मेहता ने कहा कि आजादी के बाद के पटना की सबसे बड़ी रैली होगी एनडीए का विजय संकल्प महारैली होगी। उन्होंने रैली में बढ़-चढ़कर कार्यकर्ताओं को भाग लेने की अपील किया। पूर्व प्रमुख सह जदयू के वरिष्ठ नेता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कुम्भ के बाद यह दूसरा महाकुंभ पटना के गांधी मैदान में देखने को मिलेगा। इस ऐतिहासिक महारैली में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता भाग लेंगे।

मौके पर आनंद कुमार मेहता, संतोष कुमार मौर्य सहित सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष और सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष व बूथ स्तर के जदयु कार्यकर्ताओं मौजूद थे।


Spread the news