वैशाली : भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर बमबारी करने पर लोगों ने किया खुशी का इजहार

Sark International School
Spread the news

मो० नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : पूरे देश की तरह पातेपुर प्रखंड के अंतर्गत सभी लोगों मे पुलगांवा हमले के प्रतिशोधात्मक कारर्वाई के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर बमबारी कर लगभग तीन सौ आतंकवादियों और उनके ट्रेनिंग कैंपों को नेस्तनाबूद करने की खुशी में उत्साह एवं जोश उमड़ पड़ा ।

लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे बुलंद करते हुए भारतीय सैनिकों के पराक्रम को फिर सलामी दी और दिन भर होली सा जश्न मनाया तो रातों को दिवाली की तरह दिये जगमगाये और आतिशबाजियाँ की । लोगों ने आपस में मिठाईयाँ भी बाँटी और भारत सरकार तथा भारतीय सेनाओं के प्रति सम्मान भरे नारे लगाए ।

लोगों ने कहा कि आतंकिस्तान को सबक सीखाना बेहद जरूरी था और अब मसूद अजहर के भाईयों, आतंकवादियों और ठिकानों के खात्मा के बाद भी यदि पाकिस्तान ने आतंकी सरगना मसूद अजहर को हाजिर नही किया तो हमारी सेना प्रचंड रूप धारण कर तांडव मचाएगी । आज आतंकी हमलों में शहीद हुए जाबाँज भारतीय सैनिकों सच्ची श्रद्धांजली मिली है जिसकी अगली कड़ी में मसूद अजहर और उसके सरपरस्तों का अंत होगा ।


Spread the news
Sark International School