मधेपुरा : पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना का ताबड़तोड़ बमबारी, सेना की बहादुरी पर ख़ुशी से झूम उठा मधेपुरा

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश चरम पर रहा। हर दिन युवाओं का दल आतंकवाद के खिलाफ सरकार से कार्रवाई करने की मांग करते हुए सड़कों पर उतरा। बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं सबके सीने में आतंकवाद के खिलाफ आग सुलग रही थी. ऐसे में मंगलवार की सुबह भारत के लिए खुशियों से भर गया।

 सुबह तड़के 3.30 बजे इंडियन फाइटर जेट पाकिस्तान में 50 किमी अंदर घुसे और आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत सरकार ने अपने सुरक्षाबलों को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी। रात में करीब साढ़े तीन बजे वायुसेना ने एलओसी के पास पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम बरसाए। वहीं पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने आरोप लगाया था कि IAF ने सीमा का उल्लंघन किया है। भारतीय वायुसेना के करीब 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार आतंकी कैंपों पर हमला किया और उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

फाइटरजेट पीओके के साथ हीं पाकिस्तान के 50 किमी अंदर तक घुस गए और उन्होंने बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। यह खबर जैसे हीं पूरे भारत में फैली कि पूरे देश में होली और दिवाली जैसा माहौल बन गया। लोग खुशी से झूमने लगे। इसी कड़ी में मधेपुरा में युवाओं ने पूरे दिन शौर्य दिवस के रूप में मनाया। शाम को पूरे मधेपुरावासियों ने रास बिहारी मैदान पर में एकजुट होकर विशाल शौर्य जुलुस निकाल कर पूरे शहर में तिरंगा झंडे के साथ पद यात्रा की। युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था. हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे और आतिशबाजियों से चारो ओर गुंजायमान रहा. लोग एक – दूसरे को गुलाल लगाकर डीजे के धुन पर थिरकते रहे. इस शौर्य जुलुस में महिलाओं और स्कूली बच्चों ने भी जमकर भाग लिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया जश्न : मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज चौक भूपेंद्र गोलंबर के पास भारतीय वायु सेना ने पुलवामा सीआरपीएफ हमले का बदला लेने की खुशी में अबीर गुलाल लगाकर एवं पाकिस्तान के झंडे को जलाकर खुशियां मनाया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतीश यादव ने कहा है कि बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट किया जा चुका है। जैश-ए-मोहम्मद का कंट्रोल रूम भी नष्ट हो चुका है. बालाकोट में सबसे ज्यादा आतंकवादी मारा गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर कभी शक नहीं करना नहीं तो घुसकर मारेगी।

 इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत ने कहा कि पुलवामा का बदला सर्जीकल स्ट्राइक 2 भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को बम से उड़ाया। मौके पर नगर सहमंत्री सौरभ कुमार, पीएस कॉलेज सहमंत्री विक्रम कुमार, संजीव कुमार, विजय यादव, ललित कुमार, सुधीर कुमार, विशाल यादव, अमित कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे।
सैनिकों के समर्थन में झूम उठा मधेपुरा : सैनिकों के समर्थन में मधेपुरा झूम रहा है। मंगलवार को नवाचार अनुमंडल रंग कर्मियों ने जम कर जश्न मनाया। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर समर्थकों को मिठाइयां बांटी।

इस दौरान रंगकर्मी शुभम कुमार, सुमित कुमार, आनंद शाह, कार्तिक कुमार, इमरान हैदर, रवि कुमार, विकाश कुमार, आनंद कुमार, श्याम कुमार, मो आतिफ,मो फ़ैज़ी, कामरान अहमद, कार्तिक कुमार, संतोष कुमार, जुनेद कुमार, चंदन कुमार, छोटू कुमार, मिथुन कुमार,प्रिंस कुमार, रवि कुमार, धीरज कुमार, रूदल कुमार, विकाश विराट सहित दर्जनों युवाओं ने खुशी जाहिर की. मौके पर युवाओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाया एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।

पाकिस्तान पर हमले की खबर से युवाओं में ख़ुशी की लहर : पाकिस्तान के खिलाफ भारत के हमले की खबर मिलते ही मधेपुरा के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। मंगलवार को युवाओं ने सड़क पर उतर कर अपनी की खुशी का इजहार किया। जगह-जगह लोगों ने बाईक जुलूस, आतिशबाजी कर और मिठाईयां बाट कर एक दुसरे को बधाई दी।

युवाओं ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 12 दिन के भीतर भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है। वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह किया। जानकारी के मुताबिक वायुसेना के करीब 12 मिराज विमानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। वहीं हमले में 350 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की संभावना है। दिलचस्प यह है कि पाकिस्तान की ओर से हमले की बात स्वीकार ली गई है।

मौके पर श्रीकांत राय, विक्की विनायक, निक्कु भगत, अक्षय चौहान, विनीत सर्राफ, मनीष सुल्तानियां, मोनू डेंजर, विक्रांत आनंद, शानू भारद्वाज, रोहित सिंह,सूरज कुमार सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।
आतंकवादियों के कैंप पर ताबड़तोड़ बमबारी से हर तरफ जश्न का माहौल : भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के बीच कैंप पर ताबड़तोड़ बमबारी कर पाकिस्तान की तीन सौ से भी अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने की खुशी में सदर प्रखंड के सुखासन चकला स्थित ऐतिहासिक नमक कानून भंग स्थल पर लोगों ने इकट्ठे होकर भाजपा जिला महामंत्री दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में जमकर जश्न मनाया। लोगों ने खूब पटाखे छोड़े, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर भारत जिंदाबाद के नारे लगाए।

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि आज पुलवामा हमले के शहीदों को वास्तव में सच्ची श्रद्धांजलि की पहली किस्त मिली है। पुलवामा के शहीदों की 13 मई पर भारत के पराक्रमी सैनिकों ने दुनिया को यह बता दिया कि सचमुच यह 56 इंच सीने वालों का देश है। उन्होंने कहा कि इस तरह किस्तों में ही सही लेकिन पूरा पाकिस्तान मिटने तक यह कार्यवाही लगातार जारी रहनी चाहिए। मौके पर कैलाश सिंह, नवल किशोर सिंह, सुमित सिंह, गुलाबचंद पासवान, सुरेश सिंह, प्रिंस सिंह, राणा सिंह, मन्नू झा, लखन सिंह, दीना ऋषिदेव, मुकेश राम, ओमप्रकाश, पप्पू सिंह, त्रिभुवन मंडल, बुधन सिंह, मुकेश साह, कृत्यानंद यादव, रंजन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School