बिहारीगंज : भारत के वीर वायुसेना द्वारा पकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर लोगों ने मनाया जश्न

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : पुलवामा में आतंकियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले का जवाब वायु सेना ने जोरदार तरीके से दिया है। भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज विमानों की मदद से पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया और पुलवामा हमले का बदला ले लिया। पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने को बर्बाद करने में वायु सेना के जवानों की बहादुरी पर गर्व महसूस करते हुए बिहारीगंज में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों ने जश्न मनाया।
इस दौरान समाजसेवी रविकांत झा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और खुशी में पटाखे फोड़े गए मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया। मौके पर समाजसेवी रविकांत झा ने कहा कि भारतीय सेना ने सैनिकों की शहादत का बदला लेकर भारत का मान सम्मान रखा। हमें देश के वीर सैनिकों पर गर्व है। आज हम सब इन्हीं सैनिकों के बदौलत महफूज हैं इस जवाबी कार्रवाई से युवाओं और तमाम देशवासियों में उत्सव का माहौल देखा जा रहा है।

इस दौरान मुख्य रूप से शाशि कान्त झा, रवि कान्त झा, वीपिन कांमती मनोज झा, अजय सिंह, शालीग्राम सिंह, चंद्रनाथ साह, मुकेश साह, मिथलेश पासवान, प्रभाष यादव, गोपाल जयसवाल, भास्कर सिंह, रितेश सिंह, समाज सेवी भाई रवि कान्त झा  सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news