मुजफ्फरपुर: रात को ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के लिए पुलिस बस सेवा शुरू की गई है, और यह सेवा यात्रियों के लिये निःशुल्क होगी। यह पहल मुज़फ़्फ़रपुर जोन के आईजी नैयर हसनैन खान ने शरू की है। यह सेवा मुज़फ़्फ़रपुर समेत कई जिलों में सुरु की गई है ।
रविवार की रात पुलिस बस सेवा, को एसएसपी मनोज कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया। एसएसपी मनोज कुमार के अनुसार यात्रियों के लिये यह सेवा रात के 11 बजे से सुबह 4 बजे तक उपलब्ध होगा और इस निःशुल्क पुलिस बस यात्री सेवा स्टेशन से खुलने के बाद ब्रह्मपुरा, बैरिया, जीरोमाइल, झपहा, बखरी रॉड होते हुए पुनः जीरोमाइल, सिकन्दरपुर ओपी बांध रोड होते हुए जेल रोड मोड़ से गुजर कर मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन रूट में भर्मण करेगी।
मुज़फ़्फ़रपुर जोन के आईजी नैयर हसनैन खान की पहल पर मुज़फ़्फ़रपुर, वैशाली, मोतिहारी, गोपालगंज, सिवान और सारण में शुरू की गई है। मुज़फ़्फ़रपुर जोन आईजी नैयर हसनैन खान की अच्छी पहल से यात्रियों में ख़ुशी है कि अब वह रात को भी सुरक्षित घर पहुंच सकेंगे । इस बस में एक पुलिस अधिकारी और दो सिपाही को तैनात किया गया है, जो यात्रियों को उनके सुरक्षित स्थान पहुचने का काम करेंगे ।
जोन के आईजी नैयर हसनैन खान के अनुसार रात को स्टेशन पर उतर कर अपने घरों तक जाने वाले यात्रियों के साथ किसी प्रकार की आपराधिक घटना न हो इसके लिए निःशुल्क पुलिस बस सेवा को चालू किया किया गया है। यह जोन के सभी स्टेशनों के आस पास के क्षेत्र के लिये होगा और इस व्यवस्था के लागू होने से यात्रियों के साथ होने वाले आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी।