वैशाली : संत निरंकारी मिशन के द्वारा स्वच्छता अभियान सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Sark International School
Spread the news

सराफत खान के साथ राजकमल जयसवाल की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : सत्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 65 वीं जयंती पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन शाखा-महुआ के सेवादल भाई एवं बहनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ में स्वच्छता एवं वृक्षारोपन अभियान का आयोजन किया गया।

इस मौके पर संत निरंकारी मिशन के सेवादारों के द्वारा महुआ बाजार में प्रभात फेरी भी निकाली गई जो कि महुआ के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ पहुंचा और फिर प्रार्थना सभा में भाग लेते हुए स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

स्वच्छता अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ के चारो तरफ फैली गंदगी और कूड़ा कचड़ा को साफ करते हुए उसे ट्रैक्टर ट्रॉली पर जमा कर दिया गया। वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत परिसर में कई तरह के पेड़ पौधे भी लगाए गए।

इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने सेवादारों को गन्दगी बाहर हो या अंदर वो नुकसान ही पहुंचाता है। इस हम सब अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ एबं साफ रखें वही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पेड़ पौधों का भी संरक्षण करे नही तो हमारे अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

इस मौके पर विकास पदाधिकारी महुआ प्रभात रंजन,स्वस्थ्य केंद्र प्रभारीडॉ कमलेश कुमार, महुआ शाखा के दिनेश सिंह, सेवादल के क्षेत्रीय संचालक रमेश कुमार, मीडिया प्रभारी रामशंकर यादव, रविन्द्र कुमार, राम दयाल, अमरजीत, अजय, उदय,राजकमल जायसवाल, महिला इंचार्ज गीता देवी, अमर गुप्ता, निर्वतमान वार्ड पार्षद अरुण सिंह आदि के साथ साथ अन्य समाजसेवी एवम आमजन भी उपस्तिथि थे।


Spread the news
Sark International School