मधेपुरा : माया विद्या निकेतन में फेयरवेल सह सम्मान समारोह का आयोजन, कृष्णा बने स्टूडेंट ऑफ द ईयर, विद्यालय परिवार ने दी बधाई

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

बच्चों में प्रतिभाओं का संगम,जरूरत उसे सही प्लेटफॉर्म देने की-चंद्रिका यादव

मधेपुरा/बिहार : माया विद्या निकेतन के नया नगर मदनपुर परिसर में अलग अलग प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह सह वर्ग दशम का फेयरवेल का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ग दशम के प्रतिभावान छात्र। कृष्णा कुमार को विद्यालय परिवार की ओर अपनी समग्र उपलब्धि हेतु स्टूडेंट ऑफ द ईयर के सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, उपहार से सम्मानित किया गया। वहीं वर्ष भर हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रम में भाषण, आर्ट, खेल, गायन व वादन सहित अन्य विधाओं में विद्यालय के नाम को गौरवान्वित करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र और प्रेरणा दायक विभूतियों की जीवनी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों को सम्मानित करने के बाद अपने संबोधन में माया विद्यालय की संचालिका चंद्रिका यादव ने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे विपुल प्रतिभा के धनी हैं । अलग अलग प्रतियोगिताओं में इन बच्चो ने विद्यालय को विजेता का खिताब दिलाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिससे विद्यालय का मान बढ़ा है। ऐसे बच्चों को आगे बढ़ने के लिए विद्यालय हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराएगा। अपने संबोधन में चंद्रिका यादव ने कहा कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर कृष्णा ने अपने व्यवहार और प्रतिभा से विद्यालय परिवार का दिल जीता है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर के सम्मान के लिए चुना जाना इसका प्रमाण है। उन्होंने अन्य छात्र छात्राओं को उससे सीख लेने की बात कही।

वहीं स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सम्मानित होने के बाद अपनी बात रखते हुए कृष्णा ने कहा कि यह सम्मान उसके अब तक के छोटे जीवन सफर की बड़ी उपलब्धि है।यह सम्मान भविष्य में एक बड़ी जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित करता रहेगा। वहीं अलग अलग क्षेत्रों में मिले सम्मान से खुश छात्र छात्राओं ने कहा की वो आगे और बेहतर का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा वर्ग दशम के छात्र छात्राओं को फेयरवेल में डायरी और कलम भेंट करते हुए विद्यालय परिवार ने शुभकामना देते हुए कहा की आगामी परीक्षा में अच्छा करते हुए ये बच्चे भविष्य में समाज के अलग – अलग क्षेत्रों में अपना बेहतर देने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वर्ग नवम की छात्रा रिया शांडिल्य ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपनी बात रखी वहीं वर्ग दशम के छात्र छात्राओं ने अपना अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर शिक्षक वर्षा दधीचि, कृष्णा कुमार, मदन कुमार, सरिता भांजा, नूतन कुमारी, प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार, मनीषा , रेखा, रेणु, हिमांशु कुमार, मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर सहित अन्य उपस्थित रहे।


Spread the news
Sark International School