मधेपुरा : सम्मेलन की सफलता को लेकर जदयू की हुई बैठक

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : आगामी 23 फरवरी को कोसी प्रमंडल या जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को मवेशी हॉट परिसर में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला संगठन प्रभारी अमर कुमार चौधरी और संचालन अशोक चौधरी ने की। बैठक में प्रभारी श्री चौधरी ने कहा 23 फरवरी को सिंहेश्वर के मवेशी हॉट मैदान में प्रस्तावित कोसी प्रमंडल जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। कार्यकर्ता तन मन से अपनी भागीदारी को लेकर गांव गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएं. तैयारी बैठक में समीक्षा की गई।

प्रमंडलीय सम्मेलन में मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिले से जदयू के 20 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक में अशोक चौधरी ने कहा सम्मेलन में सीएम नीतीश कुमार के आने की संभावना है। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री दिनेश चंद्र यादव, मंत्री रमेश ऋषिदेव, मंत्री महेश्वर हजारी, सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, नरेंद्र नारायण यादव, विधायक निरंजन मेहता, रत्नेश सादा, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, बीणा भारती, लखन ठाकुर समेत प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता कार्यक्रम में भाग लेंगे।

बैठक में संयोजक प्रो बिजेंद्र नारायण यादव, सत्यजीत प्रसाद यादव, नीला कांत यादव, नरेश पासवान, दीपक यादव, इश्तियाक आलम, हरेंद्र कुमार मंडल, विजय चौहान, उमेश यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School