समस्तीपुर/बिहार : समस्तीपुर रेल विस्तार एवं विकास मंच की बैठक शंकर प्रसाद साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मो० कम्मू, शशिभूषण शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, लक्ष्मण साह, संतोष कुमार निराला, डाँ० शंकर प्रसाद यादव, लालबाबू महतो, विजय कुमार वर्मा, रामलाल राम, अनील कुमार राय, रामचंद्र राय, जयलाल राय, रामनरेश राय, सुनील कुमार राय, रामसागर पासवान, संयोजक शत्रुधन राय समेत अन्य सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने सभा में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
वर्तमान बजट में भोला टाँकीज रेल गुमटी, मुक्तापुर रेल गुमटी, रेल कारखाना में पीओएच के लिए राशि उपलब्ध कराने को आंदोलन की जीत बताते हुए खुशी जाहिर किया गया साथ ही उक्त निर्माण कार्य शुरू करने एवं कर्पूरीग्राम-ताजपुर-भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम तक नई निर्माण करने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, रेल अस्पताल को आधुनीकरण करने, एक और वाशिंग पीट बनाने, केंद्रीय विद्यालय में बेहतर शिक्षा, बच्चों की निगरानी, कंप्यूटर शिक्षा देने समेत अन्य मांगों को लेकर 27 फरवरी को डीआरएम के समक्ष महाधरना देने का निर्णय लिया गया।
इसकी सफलता के लिए आमंत्रण कार्ड वितरण करने, कोष संग्रह करने, माईकिंग एवं नुक्कड़ सभा करने, 24-25-26 फरवरी को जनसंपर्क अभियान चलाने समेत अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मौके पर तमाम दलों, संगठनों से उक्त आंदोलन में बड़ी संख्या में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई।
बैठक के अंत में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद तमाम जवानों को दो मिनट का धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया।