वैशाली : दो पक्षों के बीच हुई गोली-बारी में चार घायल

Sark International School
Spread the news

मो० नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में शनिवार की शाम वर्चस्व की लड़ाई मे दो पक्षों के बीच भीषण गोली बारी हुई। ग्रामीणों के अनुसार लगभग पन्द्रह राउंड गोली चली जिसमें चार व्यक्ति को गोली लगने से घायल हो गये । घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उनकी गाड़ी पर भी पथराव हुआ। जिसमें एएसआई रामनारायण साहु घायल हो गयें और पुलिस जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गई, भागकर किसी तरह पुलिस अपनी जान बचाई।

Sark International School

घायलों में मुरारी मिश्रा, मोहन मिश्रा, त्रिभुवन मिश्रा और विनय मिश्रा शामिल है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर मे भर्ती कराया गया है। जिसमें मुरारी मिश्रा की स्थिति चिन्ताजनक बताई जा रही हैं। घटना के संबध मे ग्रामीणों ने बताया कि एक पक्ष मुरारी मिश्रा, पिता-त्रिभुवन मिश्रा और उसी गांव के निवासी दूसरा पक्ष विक्की सिंह, पिता-तिलक सिंह, मुन्नी सिंह के बीच शराब पीने से झंझट शुरू हुआ और गोली बारी तक पहुंच गई।

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार कल शुक्रवार की शाम मुरारी मिश्रा और विक्की कुमार हमेशा की तरह इमादपुर चौक पर एक साथ बैठकर दारू पी रहे थे। उसी दरम्यान दोनों के बीच आपस मे किसी बात को लेकर झंझट हो गया और दोनों आपस में भिरंत कर लिए। बताया जाता है कि विक्की सिहं और मुन्नी सिंह ने मुरारी से रूपया और मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद मुरारी मिश्रा अपने साथियों के साथ विक्की कुमार के घर पर मारने के लिए पहुंच गया। विक्की और उसके परिवार के लोग भागकर अपनी जान बचाये।

शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा पंचायत बैठाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। लेकिन मामला नहीं रूका। विक्की सिंह और मुन्नी सिंह ने बाहरी अपराधी तत्व को बुलाकर सात आठ साथियों के साथ शुक्रवार की शाम मुरारी के घर पर हमला बोल दिया और  अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसमें चार व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया।

इस संबंध में स्थानीय थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Spread the news
Sark International School