मधेपुरा : चुनाव के मद्देनजर एसडीपीओ ने सीमावर्ती थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था सहित विभिन्न गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने हेतु शुक्रवार को मधेपुरा एसडीपीओ वसी अहमद ने मधेपुरा-पूर्णियां जिले के सीमावर्ती थानों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक अहम् बैठक की।

बैठक के दौरान चेक पोस्ट निर्धारण करने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने, लगातार वाहन जांच करने, संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

Sark International School

बैठक में बनमनखी के एसडीपीओ विभाष कुमार, जानकीनगर थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल, बड़हरा कोठी से एसआई मदन गोपाल, कुमारखंड से एसआई जयनाथ सिंह और मुरलीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मौजूद थे।


Spread the news