मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को जिला मुख्यालय के झल्लूबाबू सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई मधेपुरा द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक अखिलेश शर्मा थे।
इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई मधेपुरा द्वारा सभी बाल संरक्षण अनुमंडल स्तरीय समिति, प्रखंड बाल संरक्षण समिति, पंचायत बाल संरक्षण समिति को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मानव व्यापार के रोकथाम, राहत एवं पुनर्वास से संबंधित, बेसहारा, अनाथ परित्यक्त बच्चों से संबंधित, बाल संरक्षण इकाई द्वारा परवरिश योजना, पोस्टर केयर योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं जिला बॉल सर्वेक्षण गृह मधेपुरा में उपलब्ध है। इसकी जानकारी दी गई। विधी सह प्रवेक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बाल संरक्षण की विस्तृत जानकारी।
मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई मधेपुरा के अन्य अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।