दरभंगा : दरभंगा पुलिस को मिली कामयाबी, बैट्री लूटकांड के अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना के साथ हुई गिरफ्तारी

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा पुलिस को मोबाइल टावर बैट्री लूट कांड के आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मनीगाछी थाना क्षेत्र में हुई डकैती के प्रयास को लेकर अपराधियों की खोजबीन की जा रही थी।

इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि सदर थाना क्षेत्र के भालपट्टी ओपी अंतर्गत ग्राम मुड़िया में टावर की बैट्री लूटने के लिए अपराधी योजना बना रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान अंतरराज्यीय बैट्री चोर गिरोह के रूप में हुई।

Sark International School
विज्ञापन

पकड़े गए अपराधियों पर दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, सिवान में 3 माह के अंदर टावर की बैट्री लूटने की 16 प्राथमिकी दर्ज थी। इसके अलावा अपराधियों द्वारा 15 से अधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 मैजिक गाड़ी, 7 मोबाइल, चोरी की एक बैट्री बरामद की गई।

गिरफ्तार अपराधियों में सोनपुर का रहने वाला राधा दास का पुत्र अशोक दास, हीरा पासवान का पुत्र चंदन पासवान, गुड्डू पासवान का पुत्र संजय पासवान और नालंदा जिले के रहने वाला नरेश पासवान का पुत्र प्रमोद पासवान एवं कालूराम का पुत्र शंभु कुमार राम शामिल है। छापामारी दल का नेतृत्व सदर डीएसपी अनुज कुमार कर रहे थे। छापामारी दल में अवर निरीक्षक धीरज कुमार, दिलीप पाठक, वरुण कुमार, कुमार गोस्वामी, सिपाही रामबाबू राय समेत तकनीकी सेल के पुलिसकर्मी शामिल थे।


Spread the news
Sark International School